जयपुर. प्रदेश में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने से पहले गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 35 अफसरों के तबादले कर दिए हैं. प्रदेश में 1 नवम्बर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादलों पर रोक लगाई है. यह रोक लागू हो उससे ठीक पहले गहलोत सरकार ताबड़तोड़ तबादले शुरू कर दिए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अर्जुन चौधरी को संयुक्त शासन सचिव गृह मानव अधिकार विभाग जयपुर, आशुतोष गुप्ता को उप सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर, हरफूल सिंह यादव को उपायुक्त जयपुर वाणिज्य कर विभाग जयपुर, गिरीश पाराशर को संयुक्त शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर, भागचंद बघाल को अतिरिक्त निदेशक पोषाहार समेकित बाल विकास सेवा आईसीडीएस जयपुर, हेमंत स्वरूप माथुर को जिला रसद अधिकारी अजमेर, राजपाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर , प्रहलाद सहायक नागा को संपदा अधिकारी मुस्लिम वक्फ बोर्ड जयपुर, अनीता मीणा को निदेशक माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध संस्थान उदयपुर, नीलिमा तक्षक को विशेष अधिकारी परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर, रंजीता गौतम को रजिस्ट्रार राजस्थान संयुक्त विश्वविद्यालय जयपुर, गुंजन सोनी को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग भरतपुर, शिवचरण मीणा को मुख्य कार्यकारी जिला परिषद मंडा दोसा, जितेंद्र पाल सिंह को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक मुख्यालय अजमेर, बलदेव प्रसाद वर्मा को रजिस्टर कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर, सुभाष चंद्र शर्मा को रजिस्टर बृज विश्वविद्यालय भरतपुर , राजेंद्र सिंह चारण को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय जयपुर में तैनात किया गया है.
पढ़ें. राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर और जयपुर में 33 ठिकानों पर छापेमारी
विनोद कुमार पुरोहित को सचिव राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल जयपुर, नीतू यादव को आयुक्त नगर निगम अजमेर, अलका विश्नोई को उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग बीकानेर, अशोक कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, मुनिदेव यादव को उपखंड अधिकारी वैर भरतपुर, दीपाली भगोतिया को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, राधिका देवी को उपयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर , सैयद सिराज अली जैदी को प्रबंधक रविंद्र रंगमंच जयपुर , श्यामा राठौड़ को आयुक्त नगर परिषद ब्यावर अजमेर , राहुल सैनी को उपखंड अधिकारी चूरु , मनीषा लघा को उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज , शिप्रा शर्मा को उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर , संघमित्रा बरडिया को उपखंड अधिकारी झालावाड़ , जेपी बेरवा को उपखंड अधिकारी मकराना नागौर , अनिता कुमारी खटीक उपायुक्त नगर परिषद दौसा, उपेंद्र कुमार शर्मा को उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर, जयंत कुमार को उपखंड अधिकारी चाकसू जयपुर, राजेंद्र सिंह को ऊपर नगर निगम कोटा लगाया गया है.