ETV Bharat / city

Gehlot Government Third Anniversary: आज 12 विभागों के 1472 कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास - inaugurated of works worth crores in Rajasthan

गहलोत सरकार के 3 साल (Gehlot Government Third Anniversary) पूरे होने पर प्रदेश की जनता को विकास कार्यों की सौगात देने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को 12 विभागों के 1472 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया.

Gehlot Government Third Anniversary
Gehlot Government Third Anniversary
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 2:09 PM IST

जयपुर. अशोक गहलोत सरकार के 3 साल (Gehlot Government Third Anniversary) के कार्यकाल की वर्षगांठ पर प्रदेश की जनता को विकास कार्यों की सौगात देने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को 12 विभागों के 1472 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इनमें 88 कार्यों का शिलान्यास और 1129 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

पढ़ें- Gehlot Government Third Anniversary: सरकार के तीन साल पूरे लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग नाराज...वोट बैंक की राजनीति का आरोप

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

- गृह विभाग और आपदा प्रबंधन के विकास कार्यों का लोकार्पण, लागत 106.24 करोड़ रुपये.

- 543 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष, 12 नवीन पुलिस थाना भवन, 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवन, 14 वीं बटालियन आरएसी पहाडी (भरतपुर) के भवन, महाराणा प्रताप बटालियन हयूनिया (प्रतापगढ़) के भवन पुलिस लाइन ग्रामीण, जयपुर में आवासीय भवन, जोधपुर एफएसएल में डीएनए प्रयोगशाला State Emergency Operation Center Ground truthing App (DMR लोकार्पण / शिलान्यास.

Gehlot Government Third Anniversary
Gehlot Government Third Anniversary

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

- 7 छात्रावासों का शिलान्यास लागत 96.15 करोड़, 2 छात्रावासों का लोकार्पण लागत 7.00 करोड़ रुपये.

लोकार्पण/शिलान्यास- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

- एक कौशल विकास केन्द्र का लोकार्पण लागत 2.74 करोड़, 10 कार्यों का शिलान्यास लागत 14.66 करोड़ रुपए.

- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और अम्बेडकर डी.बी. टी. वाउचर योजना का शुभारम्भ.

पढ़ें- Gehlot Government Third Anniversary: प्रदेशवासियों को सीएम गहलोत ने दी सौगात, 13,195 करोड़ रुपए के 2512 विकास कार्यों का शिलान्यास

अल्पसंख्यक मामलात विभाग लोकार्पण/शिलान्यास

- 10 कार्यों का लोकार्पण लागत 18.29 करोड़ और 6 कार्यों का शिलान्यास लागत 17.92 करोड़ रुपये.

स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का लोकार्पण

- 25 प्री-प्राइमरी बलॉक और छात्रावास का लोकार्पण, 178 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारम्भ, 94 आई.सी.टी. लैब्स का लोकार्पण लागत 41.22 करोड़.

तकनीकी शिक्षा विभाग के 7 कार्यों का लोकार्पण

- लागत 20.45 करोड़ और 2 कार्यों का शिलान्यास लागत 10.95 करोड़ रुपये.

उच्च शिक्षा विभाग के 11 कार्यों का लोकार्पण

- लागत 34.50 करोड़ और 2 कार्यों का शिलान्यास लागत 10.70 करोड़ रुपये.

- कौशल और उद्यमिता विभाग के 20 आई.टी.आई का लोकार्पण लागत 146.31 करोड़ रुपये.

- भरतपुर में Incubation Center का लोकार्पण लागत 15 करोड़ रुपये.

- जन कल्याण पोर्टल मोबाईल ऐप का विमोचन.

- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लोकार्पण व शिलान्यास लागत 294.48 करोड़ रुपये.

पढ़ें- Ashok Gehlot government 3rd anniversary पर याद आया सियासी संकट, धारीवाल बोले-सीएम के नेतृत्व से टला था संकट

महिलाओं-किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना 'उड़ान' का शुभारंभ

मुख्यमंत्री निवास पर विशेष कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व किशोरियों के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन से जुड़ी योजना 'उड़ान' का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. 200 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और महिला संगठनों की भी सहायता ली जा रही है. योजना के तहत बालिकाओं को महीने में 12 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क दिए जाएंगे. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि योजना के पहले चरण में शरीफ 28 से 30 लाख महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन विकसित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सवा करोड़ से अधिक महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन वितरण का कार्यक्रम पहुंचेगा.

कोटा में प्रदेश का पहले बोन बैंक और नए अस्पताल के पहले फ्लोर का लोकार्पण

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में प्रदेश के पहले बोन बैंक का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में नए अस्पताल के द्वितीय फ्लोर और जेकेलोन अस्पताल में नई स्थापित एक्शन मशीन का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है.

जयपुर. अशोक गहलोत सरकार के 3 साल (Gehlot Government Third Anniversary) के कार्यकाल की वर्षगांठ पर प्रदेश की जनता को विकास कार्यों की सौगात देने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को 12 विभागों के 1472 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इनमें 88 कार्यों का शिलान्यास और 1129 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

पढ़ें- Gehlot Government Third Anniversary: सरकार के तीन साल पूरे लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग नाराज...वोट बैंक की राजनीति का आरोप

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास

- गृह विभाग और आपदा प्रबंधन के विकास कार्यों का लोकार्पण, लागत 106.24 करोड़ रुपये.

- 543 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष, 12 नवीन पुलिस थाना भवन, 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवन, 14 वीं बटालियन आरएसी पहाडी (भरतपुर) के भवन, महाराणा प्रताप बटालियन हयूनिया (प्रतापगढ़) के भवन पुलिस लाइन ग्रामीण, जयपुर में आवासीय भवन, जोधपुर एफएसएल में डीएनए प्रयोगशाला State Emergency Operation Center Ground truthing App (DMR लोकार्पण / शिलान्यास.

Gehlot Government Third Anniversary
Gehlot Government Third Anniversary

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

- 7 छात्रावासों का शिलान्यास लागत 96.15 करोड़, 2 छात्रावासों का लोकार्पण लागत 7.00 करोड़ रुपये.

लोकार्पण/शिलान्यास- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग

- एक कौशल विकास केन्द्र का लोकार्पण लागत 2.74 करोड़, 10 कार्यों का शिलान्यास लागत 14.66 करोड़ रुपए.

- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और अम्बेडकर डी.बी. टी. वाउचर योजना का शुभारम्भ.

पढ़ें- Gehlot Government Third Anniversary: प्रदेशवासियों को सीएम गहलोत ने दी सौगात, 13,195 करोड़ रुपए के 2512 विकास कार्यों का शिलान्यास

अल्पसंख्यक मामलात विभाग लोकार्पण/शिलान्यास

- 10 कार्यों का लोकार्पण लागत 18.29 करोड़ और 6 कार्यों का शिलान्यास लागत 17.92 करोड़ रुपये.

स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का लोकार्पण

- 25 प्री-प्राइमरी बलॉक और छात्रावास का लोकार्पण, 178 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारम्भ, 94 आई.सी.टी. लैब्स का लोकार्पण लागत 41.22 करोड़.

तकनीकी शिक्षा विभाग के 7 कार्यों का लोकार्पण

- लागत 20.45 करोड़ और 2 कार्यों का शिलान्यास लागत 10.95 करोड़ रुपये.

उच्च शिक्षा विभाग के 11 कार्यों का लोकार्पण

- लागत 34.50 करोड़ और 2 कार्यों का शिलान्यास लागत 10.70 करोड़ रुपये.

- कौशल और उद्यमिता विभाग के 20 आई.टी.आई का लोकार्पण लागत 146.31 करोड़ रुपये.

- भरतपुर में Incubation Center का लोकार्पण लागत 15 करोड़ रुपये.

- जन कल्याण पोर्टल मोबाईल ऐप का विमोचन.

- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लोकार्पण व शिलान्यास लागत 294.48 करोड़ रुपये.

पढ़ें- Ashok Gehlot government 3rd anniversary पर याद आया सियासी संकट, धारीवाल बोले-सीएम के नेतृत्व से टला था संकट

महिलाओं-किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना 'उड़ान' का शुभारंभ

मुख्यमंत्री निवास पर विशेष कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व किशोरियों के लिए निशुल्क सेनेटरी नैपकिन से जुड़ी योजना 'उड़ान' का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. 200 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों और महिला संगठनों की भी सहायता ली जा रही है. योजना के तहत बालिकाओं को महीने में 12 सेनेटरी नैपकिन निशुल्क दिए जाएंगे. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने बताया कि योजना के पहले चरण में शरीफ 28 से 30 लाख महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन विकसित किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सवा करोड़ से अधिक महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन वितरण का कार्यक्रम पहुंचेगा.

कोटा में प्रदेश का पहले बोन बैंक और नए अस्पताल के पहले फ्लोर का लोकार्पण

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में प्रदेश के पहले बोन बैंक का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में नए अस्पताल के द्वितीय फ्लोर और जेकेलोन अस्पताल में नई स्थापित एक्शन मशीन का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.