ETV Bharat / city

Omicron हुआ बेलगाम : सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 3 जनवरी से लग सकती हैं यह पाबंदियां ! - Gehlot Government may impose strict restrictions

राजस्थान में ओमीक्रोन अब बेलगाम होने लगा है. शनिवार को कोरोना के आंकड़े 200 के करीब पहुंच गए. ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार सख्ती की तैयारी में (Gehlot Sirkar On Corona) है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संकेत दे दिए हैं कि रविवार शाम को होने वाली बैठक के बाद आज ही देर रात तक गृह विभाग नई गाइडलाइन जारी (Gehlot Government may Impose Strict Restrictions) कर सकता है.

Gehlot Sirkar On Corona
सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 11:35 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमितों की बढ़ती संख्या फिर डराने लगी है. दिन प्रतिदिन तादाद में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार कुछ सख्त कदम (Gehlot Sirkar On Corona) उठाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक पाबंदियां सख्त (Gehlot Government may Impose Strict Restrictions) होंगी. जिसमें प्राथमिक कक्षा तक के स्कूल, धार्मिक स्थल, शादी समारोह और दाह संस्कार में लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लग सकती है.

जयपुर में ही ओमीक्रोन के 50 से अधिक मामले : जयपुर में शनिवार को ओमीक्रोन के 50 से अधिक मामले सामने (Corona Case In Rajasthan) आए. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार अब सख्ती बरतने के मूड में है. गहलोत सरकार कुछ अहम कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री सभी वर्गों से सुझाव ले रहे हैं. इसी क्रम में आज शाम को 4:30 बजे सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही बैठक में आम जनता के सुझाव भी लेंगे.

सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार

बैठकों के बाद सख्ती संभव : इसके बाद यह माना जा रहा है कि आज देर रात तक गृह विभाग नए सिरे से अपनी कोरोना गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसमें कई तरह की पाबंदियां लगना संभव है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि जिस तरीके से पहली और दूसरी कोरोना की लहर में सभी वर्गों से सुझाव लेकर निर्णय लिए गए थे. उसी तरह से इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी सभी वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं. आज के बैठक के बाद में तय करेंगे कि आगे किस तरह की पाबंदियां लगाई जानी चाहिए. सूत्रों की माने तो प्राथमिक स्कूलों, सार्वजिनक कार्यक्रम, विवाह समारोह, दाह संस्कार में संख्या एकत्रित होने पर पाबंदी लग सकती है.

पढ़ें- CM Gehlot Meeting Today: कोरोना पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री आज धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

पाबंदियों की फेहरिस्त :

शिक्षण संस्थानों पर पाबंदियां

सूत्रों की माने तो पांचवी तक के स्कूल बंद करने का फैसला हो सकता है. इसके साथ ही हाई सेकेंडरी तक के स्कूलों में बच्चों की 50 फीसदी क्षमता के साथ संख्या निर्धारित की जा सकती है.

धार्मिक स्थलों पर पाबंदियां

आज धर्मगुरुओं के साथ होने वाली बैठक के बाद धार्मिक स्थलों पर भी सरकार संख्या निर्धारित करने की तैयारी में है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर पब्लिक गेदरिंग कार्यक्रम पर रोक लगाई जा सकती है.

सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदियां

इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर गहलोत सरकार सख्ती बरतने की तैयारी में है. बाजारों में भी कोविड-19 की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दिए जाने की बात कही जा रही है. शादी समारोह में 200 की संख्या को घटा कर 100 किया जा सकता है. दाहसंस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट होगी. सार्वजनिक कार्यकम 50 लोगों की उपस्थिति में ही होगा.

पढ़ें- CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना

वैक्सीनेशन को भी लेकर अभियान

कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Case In Rajasthan) को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 3 जनवरी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Drive In Rajasthan) को लेकर भी प्रभावी अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 31 जनवरी तक प्रदेश में सभी के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं. घर-घर दस्तक अभियान के जरिए सरकार प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाएगी. 31 जनवरी के बाद वैक्सिंग की दोनों डोज नहीं लगाने पर व्यक्ति को सार्वजनिक जगह, मॉल, सिनेमा हॉल, ऑफिस, बस-ट्रेन यात्रा पर पाबंदी लगाई जाएगी.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन संक्रमितों की बढ़ती संख्या फिर डराने लगी है. दिन प्रतिदिन तादाद में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार कुछ सख्त कदम (Gehlot Sirkar On Corona) उठाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक पाबंदियां सख्त (Gehlot Government may Impose Strict Restrictions) होंगी. जिसमें प्राथमिक कक्षा तक के स्कूल, धार्मिक स्थल, शादी समारोह और दाह संस्कार में लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लग सकती है.

जयपुर में ही ओमीक्रोन के 50 से अधिक मामले : जयपुर में शनिवार को ओमीक्रोन के 50 से अधिक मामले सामने (Corona Case In Rajasthan) आए. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की गहलोत सरकार अब सख्ती बरतने के मूड में है. गहलोत सरकार कुछ अहम कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री सभी वर्गों से सुझाव ले रहे हैं. इसी क्रम में आज शाम को 4:30 बजे सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही बैठक में आम जनता के सुझाव भी लेंगे.

सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार

बैठकों के बाद सख्ती संभव : इसके बाद यह माना जा रहा है कि आज देर रात तक गृह विभाग नए सिरे से अपनी कोरोना गाइडलाइन जारी कर सकता है. इसमें कई तरह की पाबंदियां लगना संभव है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि जिस तरीके से पहली और दूसरी कोरोना की लहर में सभी वर्गों से सुझाव लेकर निर्णय लिए गए थे. उसी तरह से इस नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर भी सभी वर्गों से सुझाव लिए जा रहे हैं. आज के बैठक के बाद में तय करेंगे कि आगे किस तरह की पाबंदियां लगाई जानी चाहिए. सूत्रों की माने तो प्राथमिक स्कूलों, सार्वजिनक कार्यक्रम, विवाह समारोह, दाह संस्कार में संख्या एकत्रित होने पर पाबंदी लग सकती है.

पढ़ें- CM Gehlot Meeting Today: कोरोना पर होगी चर्चा, मुख्यमंत्री आज धर्मगुरुओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

पाबंदियों की फेहरिस्त :

शिक्षण संस्थानों पर पाबंदियां

सूत्रों की माने तो पांचवी तक के स्कूल बंद करने का फैसला हो सकता है. इसके साथ ही हाई सेकेंडरी तक के स्कूलों में बच्चों की 50 फीसदी क्षमता के साथ संख्या निर्धारित की जा सकती है.

धार्मिक स्थलों पर पाबंदियां

आज धर्मगुरुओं के साथ होने वाली बैठक के बाद धार्मिक स्थलों पर भी सरकार संख्या निर्धारित करने की तैयारी में है. साथ ही धार्मिक स्थलों पर पब्लिक गेदरिंग कार्यक्रम पर रोक लगाई जा सकती है.

सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदियां

इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर गहलोत सरकार सख्ती बरतने की तैयारी में है. बाजारों में भी कोविड-19 की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को दिए जाने की बात कही जा रही है. शादी समारोह में 200 की संख्या को घटा कर 100 किया जा सकता है. दाहसंस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की छूट होगी. सार्वजनिक कार्यकम 50 लोगों की उपस्थिति में ही होगा.

पढ़ें- CM Gehlot Decision on Indira Rasoi: गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए इंदिरा रसोई में प्रति थाली 5 रुपए अनुदान बढ़ाया गया

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना

वैक्सीनेशन को भी लेकर अभियान

कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Case In Rajasthan) को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 3 जनवरी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Drive In Rajasthan) को लेकर भी प्रभावी अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 31 जनवरी तक प्रदेश में सभी के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं. घर-घर दस्तक अभियान के जरिए सरकार प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाएगी. 31 जनवरी के बाद वैक्सिंग की दोनों डोज नहीं लगाने पर व्यक्ति को सार्वजनिक जगह, मॉल, सिनेमा हॉल, ऑफिस, बस-ट्रेन यात्रा पर पाबंदी लगाई जाएगी.

Last Updated : Jan 2, 2022, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.