जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार भले ही कोरोना काल की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रही हो, लेकिन सरकार की ठाठ-बाट में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. गहलोत सरकार के मंत्री आगामी दिनों में चमचमाती लग्जरी एसयूवी में सफर (Gehlot Government Bought Expensive Vehicles) करते नजर आएंगे. सरकार ने मंत्रियों के 30 गाड़ियां खरीदी हैं. प्रत्येक गाड़ी की कीमत 27 लाख रुपए है.
गहलोत सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए 30 नई महिंद्रा की Alturas G4 गाड़ियां खरीदी हैं. इन गाड़ियों पर सरकार ने कुल 8 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 26 जनवरी से गहलोत सरकार के मंत्री राजस्थान मोटर गेराज में खड़ी इन चमचमाती लग्जरी एसयूवी गाड़ियों में सफर करेंगे. मोटर गैराज विभाग ने सभी मंत्रियों के लिए नई गाड़ियां खरीदी हैं. अब इन गाड़ियों के नम्बरों के आने का इंतजार है, जो सम्भवतः 26 जनवरी से पहले हो जाएगा. माना यह जा रहा है कि 26 जनवरी को प्रभार वाले जिलों में जब मंत्री ध्वजारोहण करने जाएंगे तो इन्हीं नई चमचमाती लग्जरी गाड़ियों से जाएंगे.
क्या खास है महिंद्रा की Alturas G4 में...
दरअसल, मंत्रियों को दूरदराज के गांव में जाना पड़ता है, जहां पर कई बार गाड़ियां रेतीले इलाकों में फंस जाती हैं. पुरानी गाड़ियों की हाइट कम होने के कारण गांव में कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता था. इस तरह की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इस बार बड़ी और ऊंची गाड़ी (Luxury Car for Rajasthan Ministers) खरीदी गई है. महिंद्रा की Alturas G4 की खास बात यह है कि इनकी उंचाई 2.44 एमएम है जो इनोवा और सफारी गाड़ी से ज्यादा है. इसके साथ ही इस नई गाड़ी में 4×4 गियर यानी चारों टायर एक साथ काम करते हैं, जिसकी वजह से रेतीले इलाके में गाड़ी नहीं रुकती है. साथ ही इस गाड़ी में 6 एयर बैग हैं जो किसी भी तरह की दुर्घटना पर ज्यादा बचाव करते हैं.
नई गाड़ी की इसलिए पड़ी जरूरत...
सरकार नई गाड़ियां उस कंडीशन में खरीदती है जब गाड़ी 2 लाख किलोमटर चल चुकी हो या 8 साल पुरानी हो गई हो. वर्तमान में जिन गाड़ियों में गहलोत सरकार के मंत्री सफर कर रहे हैं वो सभी गाड़ियां 8 साल पुरानी तो नहीं हुई, लेकिन लगभग सभी गाड़ियां दो लाख किलोमीटर से भी ज्यादा चल चुकी हैं. नई गाड़ियां लाने को लेकर पिछले वर्ष भी तैयारी की गई थी, लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच बिगड़े आर्थिक हालातों की वजह से इस खरीद को स्थगित किया गया था.
पढ़ें : HAL ने हल्के हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए मॉरीशस सरकार से किया अनुबंध
मुख्यमंत्री के लिए भी नई Alturas G4...
जीएडी ने कुल 30 गाड़ियों की खरीद की है. बताया जा रहा है कि 30 मंत्रियों के लिए गाड़ियां खरीदी गई हैं, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं जिनके लिए यह गाड़ियां खरीदी गई हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि सीएम गहलोत जिस सफारी गाड़ी में सफर कर रहे हैं उसे बदलेंगे या नहीं.