ETV Bharat / city

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, विधानसभा सत्र की तैयारियों सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा... - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

गहलोत कैबिनेट की बैठक बुधवार शाम पांच बजे प्रस्तावित है. कैबिनेट में विधानसभा सत्र की तैयारियों के साथ कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी. ऐसा माना जा रहा है कि 10 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र सहित विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर बैठक में मुहर लग सकती है.

gehlot cabinet meeting today  gehlot cabinet  gehlot government  jaipur latest news  गहलोत कैबिनेट की बैठक आज  विधानसभा सत्र की तैयारी  Assembly session preparation
गहलोत कैबिनेट की बैठक आज
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:24 AM IST

जयपुर. बजट सत्र से पहले गहलोत कैबिनेट की बैठक आज यानी बुधवार शाम पांच बजे प्रस्तावित की गई है. इस बैठक में जहां विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी. वहीं विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगा. ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जाएगी.

बता दें कि फरवरी के शुरुआत में मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी. केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद राज्य की गहलोत सरकार भी अपना बजट पेश करती है. केंद्र सरकार की बजट तारीख का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में भी बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत करने की घोषणा हो गई थी. बजट आम जनता को राहत देने वाला हो. कोरोना के दौरान व्यापारियों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है और व्यापार जिस तरीके से ठप पड़ा, उसे किस तरह से बुस्टप किया जाए. इन सबको ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा. यही वजह है कि बजट से पहले सीएम गहलोत ने सभी से ऑनलाइन बजट को लेकर सुझाव भी मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: नई Electric Bus जेब और डीजल बसें आबोहवा पर पड़ेगी भारी

गहलोत ने मंगलवार को ही कहा था कि इस बार का बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली पर आधारित होगा. कैसे आम जनता को अधिक से अधिक राहत दी जाए, इसको लेकर फोकस किया जाएगा. गहलोत ने यह भी कहा था कि कोरोना संक्रमण के दौरान खासकर गरीब तबके के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्हें किस तरह से पूरा किया जा सकता है. इसको लेकर भी बजट में विशेष ध्यान दिया जाएगा. कैबिनेट में यह भी माना जा रहा है कि कई ऐसे फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके और उसकी घोषणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान की जा सके.

कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव, जिन पर आज कैबिनेट में चर्चा होगी

  • गहलोत सरकार की नई आयुष नीति पर
  • वन निगम की स्थापना पर
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए सोसायटी गठन पर
  • अम्बेडकर पीठ को उच्च शिक्षा विभाग से फिर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सौंपने को लेकर
  • चिकित्सा सेवा नियम और महाविद्यालय शाखा संशोधन नियम के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
  • ग्राम सेवक के पद को ग्राम विकास अधिकारी नाम से जाना जाने वाला प्रस्ताव रखा जाएगा बैठक में

जयपुर. बजट सत्र से पहले गहलोत कैबिनेट की बैठक आज यानी बुधवार शाम पांच बजे प्रस्तावित की गई है. इस बैठक में जहां विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी. वहीं विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होगा. ऐसा माना जा रहा है कि बैठक में विधानसभा में बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी भी दी जाएगी.

बता दें कि फरवरी के शुरुआत में मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी. केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद राज्य की गहलोत सरकार भी अपना बजट पेश करती है. केंद्र सरकार की बजट तारीख का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में भी बजट सत्र 10 फरवरी से आहूत करने की घोषणा हो गई थी. बजट आम जनता को राहत देने वाला हो. कोरोना के दौरान व्यापारियों को जो आर्थिक नुकसान हुआ है और व्यापार जिस तरीके से ठप पड़ा, उसे किस तरह से बुस्टप किया जाए. इन सबको ध्यान में रखते हुए पेश किया जाएगा. यही वजह है कि बजट से पहले सीएम गहलोत ने सभी से ऑनलाइन बजट को लेकर सुझाव भी मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: नई Electric Bus जेब और डीजल बसें आबोहवा पर पड़ेगी भारी

गहलोत ने मंगलवार को ही कहा था कि इस बार का बजट शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी और बिजली पर आधारित होगा. कैसे आम जनता को अधिक से अधिक राहत दी जाए, इसको लेकर फोकस किया जाएगा. गहलोत ने यह भी कहा था कि कोरोना संक्रमण के दौरान खासकर गरीब तबके के लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है. उन्हें किस तरह से पूरा किया जा सकता है. इसको लेकर भी बजट में विशेष ध्यान दिया जाएगा. कैबिनेट में यह भी माना जा रहा है कि कई ऐसे फैसलों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिससे की आम जनता को राहत मिल सके और उसकी घोषणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान की जा सके.

कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव, जिन पर आज कैबिनेट में चर्चा होगी

  • गहलोत सरकार की नई आयुष नीति पर
  • वन निगम की स्थापना पर
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए सोसायटी गठन पर
  • अम्बेडकर पीठ को उच्च शिक्षा विभाग से फिर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को सौंपने को लेकर
  • चिकित्सा सेवा नियम और महाविद्यालय शाखा संशोधन नियम के प्रस्ताव पर लगेगी मुहर
  • ग्राम सेवक के पद को ग्राम विकास अधिकारी नाम से जाना जाने वाला प्रस्ताव रखा जाएगा बैठक में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.