जयपुर. नारगढ़ थाना इलाके में प्रसिद्ध गेटोर की छतरियों में गेटोरेश्वर महादेव मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर की अलमारियों के ताले तोड़कर सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया. वहीं शिव मंदिर की गुमटी के ऊपर लगी पताका के पाइप को भी असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह जब भक्त पूजा करने आए तो उन्हें इस वारदात का पता चला.
जिसके बाद नाहरगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि गेटोरेश्वर महादेव मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर प्रसिद्ध गेटोर की छतरियां लगी हुई हैं. पूरी घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ माना जा रहा है. इस पूरी घटना के बाद आर्कोलॉजी विभाग भी हरकत में आया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
चरण मंदिर में दान पात्र चोरी
राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में नाहरगढ़ किले पर स्थित चरण मंदिर में दान पात्र चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने मंदिर से दानपात्र को चोरी कर दिया. मंदिर के पुजारियों की ओर से ब्रह्मपुरी थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.