जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजधानी में 12 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सफाई के अभाव के चलते बड़ी तादाद में कूड़ा इकट्ठा हो गया है. जिसके चलते क्वॉरेंटाइन सेंटर में ड्यूटी कर रहे मेडिकल कर्मी और पुलिसकर्मी में संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
कचरे के बारे में अनेक बार प्रशासन को अवगत भी करवाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में सफाई की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. राजधानी के सीतापुरा स्थित ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनेक स्थान पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं. जिसके चलते वहां पर ड्यूटी कर रहे मेडिकल कर्मी और पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.
पढ़ेंः जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 6 नगर निगमों के चुनाव 31 अगस्त तक टले
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से इस विषय में आला अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया. जिस पर आला अधिकारियों ने संबंधित विभाग से संपर्क कर सफाई की समुचित व्यवस्था कराने को भी कहा है, लेकिन इसके बावजूद अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ना तो कोई सफाई कर्मी पहुंचा है और ना ही कचरे के ढेर को वहां से हटाया गया है.