जयपुर. पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और घोड़े वाला जॉन से जिला परिषद सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या कर दी गई थी. बीच सड़क पर पहलवान को गोली मार दी गई. इस हत्याकांड के बाद फरीदकोट में हंगामा मच गया. पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को लॉरेंस के करीबियों ने अंजाम दिया है. इसका कारण बताया जा रहा है कि गुरलाल पहलवान कुछ समय पहले सोपू में गुरलाल सिंह बरार की हत्या का जिम्मेदार था. गुरलाल सिंह बरार लॉरेंस का करीबी था.
यह लिखा सोशल मीडिया पर...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया है कि जब तक गुरलाल भाई का बदला पूरा नहीं हो जाता तब तक न जिऊंगा और नए जीने दूंगा. गुरलाल को कई बार समझाया गया था कि वह अपने काम से काम रखो. हमारी एंटी पार्टी के साथ मिलकर कोई भी काम हमारे विरुद्ध नहीं करे, लेकिन हर किसी को शब्दों में नहीं समझाया जा सकता और ना ही मुझे ज्यादा कुछ बोलना आता है. इसलिए यह कदम उठाना पड़ा.
पढ़ें : बूंदी : नाबालिग का अपहरण कर सौदा करने वाले पांच आरोपी सलाखों के पीछे
सबसे सुरक्षित जेल में है बंद...
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की सबसे सुरक्षित और हाईटेक जेल अजमेर स्थित घुघरा हाई सिक्योरिटी में बंद है. 2 दिन पहले ही यहां पर पपला गुर्जर को भी बंद किया गया है. सबसे सुरक्षित जेल में बंद होने के बाद भी इस तरह के हत्याकांड की जिम्मेदारी लेना जेल की सुरक्षा बंदोबस्त पर सवाल खड़ा करता है.