ETV Bharat / city

जयपुर: IPL मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लंदन से जुड़े हैं तार

जयपुर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. एटीएस की टीम ने महिंद्रा सेज इलाके में देर रात छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लेपटॉप और लाखों का हिसाब बरामद किया है. वहीं इन आरोपियों के संपर्क लंदन से जुड़े हुए मिले हैं.

जयपुर में आईपीएल पर सट्टा, जयपुर में सट्टा, Betting in jaipur, Betting on IPL in Jaipur
सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:40 AM IST

जयपुर. प्रदेश में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान एटीएस की टीम ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एटीएस की टीम ने महिंद्रा सेज इलाके में देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 2 लेपटॉप समेत लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है. आरोपियों के तार लंदन से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

जयपुर में आईपीएल पर सट्टा, जयपुर में सट्टा, Betting in jaipur, Betting on IPL in Jaipur
सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक जयपुर से लंदन ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. जिसके बाद राजस्थान एटीएस की टीम ने डीआईजी एटीएस अंशुमन भोमिया के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दबिश दी. राजस्थान एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि महिंद्रा सेज इलाके में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. एटीएस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया और मौके से मोबाइल, लैपटॉप समेत लाखों रुपए का हिसाब किताब और सट्टा उपकरण बरामद किए.

ये पढ़ें: भाजपा शासित राज्यों में सरकार अपनी पावर का कर रही गलत इस्तेमाल: PFI राष्ट्रीय महासचिव

एटीएस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सट्टे के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है, और आरोपियों के तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं. फिलहाल एटीएस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त जेडीए प्रशासन

बता दें कि पिछले दिनों भी राजस्थान एटीएस की टीम ने जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों समेत दिल्ली और हैदराबाद में भी सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया थी. कार्रवाई में कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया था. लेकिन कई जगह पर आरोपी भागने में भी कामयाब हो गए थे. एक बार फिर राजस्थान एटीएस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में सफलता हासिल की है.

जयपुर. प्रदेश में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान एटीएस की टीम ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एटीएस की टीम ने महिंद्रा सेज इलाके में देर रात छापामार कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 2 लेपटॉप समेत लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद हुआ है. आरोपियों के तार लंदन से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

जयपुर में आईपीएल पर सट्टा, जयपुर में सट्टा, Betting in jaipur, Betting on IPL in Jaipur
सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक जयपुर से लंदन ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. जिसके बाद राजस्थान एटीएस की टीम ने डीआईजी एटीएस अंशुमन भोमिया के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए दबिश दी. राजस्थान एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि महिंद्रा सेज इलाके में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. एटीएस की टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को हिरासत में लिया और मौके से मोबाइल, लैपटॉप समेत लाखों रुपए का हिसाब किताब और सट्टा उपकरण बरामद किए.

ये पढ़ें: भाजपा शासित राज्यों में सरकार अपनी पावर का कर रही गलत इस्तेमाल: PFI राष्ट्रीय महासचिव

एटीएस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि सट्टे के कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है, और आरोपियों के तार कहां कहां तक जुड़े हुए हैं. फिलहाल एटीएस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ये पढ़ें: इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त जेडीए प्रशासन

बता दें कि पिछले दिनों भी राजस्थान एटीएस की टीम ने जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों समेत दिल्ली और हैदराबाद में भी सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया थी. कार्रवाई में कई आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया था. लेकिन कई जगह पर आरोपी भागने में भी कामयाब हो गए थे. एक बार फिर राजस्थान एटीएस ने क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई में सफलता हासिल की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.