जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में एक नाबालिग के साथ उसके साथ पढ़ने वाले सहपाठी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात (Gang Rape with Minor Girl in Jaipur) को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने गैंगरेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपए भी हड़प लिए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस आज पीड़िता का मेडिकल करवाएगी.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि किशोरी दसवीं क्लास की छात्रा है, जो जयपुर में अपने एक रिश्तेदार के पास रहती है. पीड़िता के साथ पढ़ने वाले उसके ही एक सहपाठी ने तकरीबन 1 महीने पहले एक फ्लैट पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और पीड़िता के अश्लील वीडियो बना लिए. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए भी हड़प लिए. इसके बाद 10 अक्टूबर को आरोपी ने फिर से ब्लैकमेल कर छात्रा को मिलने के लिए बुलाया जहां आरोपी के चार साथियों ने पीड़िता के साथ गैंग रेप किया.
पढ़ें: बाड़मेर में नाबालिग से गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया...पांच माह से कर रहे थे दरिंदगी
दरिंदगी से आहत हो पीड़िता ने खाया जहरीला पदार्थ: सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़िता को वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने व बदनाम करने की धमकी दी. जिससे आहत होकर पीड़िता ने अपने घर पहुंच विषाक्त का सेवन कर लिया और तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने जयपुरिया अस्पताल में भर्ती करवाया.
इलाज के बाद तबीयत में सुधार होने पर पीड़िता ने बुधवार को अपने परिजनों को आपबीती बताई और तब जाकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस आज पीड़िता का मेडिकल करवाएगी और साथ ही प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. आरोपियों में एक नाबालिग और चार बालिग शामिल है.