ETV Bharat / city

फोन टैपिंग मामले में गरमाई सियासत, शेखावत समर्थकों ने हाथों में बैनर लेकर निकाला पैदल मार्च, महेश जोशी के खिलाफ की नारेबाजी

राजस्थान में फोन टैपिंग मामले पर सियासत जारी है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थकों ने हाथों में बैनर लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर राजमहल चौराहे तक पैदल मार्च निकाला और महेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की माटी के लाल बताया.

phone tapping case, phone tapping case in rajasthan
फोन टैपिंग मामले में गरमाई सियासत
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 2:33 PM IST

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी को मिले नोटिस के बाद इस मामले में सियासत गरमा गई है. अब तक जोशी के समर्थक अलग-अलग स्थानों पर इस मसले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी और होर्डिंग पोस्टर दिखा कर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब शेखावत समर्थकों ने भी जोशी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े समर्थकों और भाजपा नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय से लेकर राजमहल चौराहे के आगे तक पैदल मार्च निकाला और फिर अपना विरोध जाहिर करने के लिए महेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की माटी का लाल बताया और यह भी कहा कि शेखावत को भगोड़ा कहने वाले कांग्रेस के नेता खुद इस मामले में पुलिस की जांच से बच रहे हैं.

फोन टैपिंग मामले में गरमाई सियासत

पढ़ें- फोन टैपिंग केस: महेश जोशी को नोटिस पर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, BJP ने कहा- होर्डिंग तो पब्लिसिटी स्टंट, पुलिस जांच से ही मिलेगा न्याय

भाजपा नेता प्रेम सिंह बनवासा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में बड़ा बैनर भी ले रखा था. जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत को हाथी और उनके खिलाफ बोलने वाले को श्वान के रूप में दिखाया गया. प्रेम सिंह बनवासा ने कहा कि महेश जोशी और उनकी गहलोत सरकार जिस प्रकार फोन टैपिंग और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह सबके सामने हैं.

उन्होंने कहा कि महेश जोशी और उनके समर्थक शेखावत के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अभी जोशी सच्चे हैं, तो उन्हें दिल्ली जाकर दिल्ली पुलिस को बयान देना चाहिए और जांच में सहयोग भी करना चाहिए.

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी को मिले नोटिस के बाद इस मामले में सियासत गरमा गई है. अब तक जोशी के समर्थक अलग-अलग स्थानों पर इस मसले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी और होर्डिंग पोस्टर दिखा कर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब शेखावत समर्थकों ने भी जोशी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है.

सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े समर्थकों और भाजपा नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय से लेकर राजमहल चौराहे के आगे तक पैदल मार्च निकाला और फिर अपना विरोध जाहिर करने के लिए महेश जोशी के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की माटी का लाल बताया और यह भी कहा कि शेखावत को भगोड़ा कहने वाले कांग्रेस के नेता खुद इस मामले में पुलिस की जांच से बच रहे हैं.

फोन टैपिंग मामले में गरमाई सियासत

पढ़ें- फोन टैपिंग केस: महेश जोशी को नोटिस पर पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू, BJP ने कहा- होर्डिंग तो पब्लिसिटी स्टंट, पुलिस जांच से ही मिलेगा न्याय

भाजपा नेता प्रेम सिंह बनवासा के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथ में बड़ा बैनर भी ले रखा था. जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत को हाथी और उनके खिलाफ बोलने वाले को श्वान के रूप में दिखाया गया. प्रेम सिंह बनवासा ने कहा कि महेश जोशी और उनकी गहलोत सरकार जिस प्रकार फोन टैपिंग और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वह सबके सामने हैं.

उन्होंने कहा कि महेश जोशी और उनके समर्थक शेखावत के खिलाफ लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन अभी जोशी सच्चे हैं, तो उन्हें दिल्ली जाकर दिल्ली पुलिस को बयान देना चाहिए और जांच में सहयोग भी करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.