जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार पर तीखा हमला बोला है. चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के राशन वितरण के दौरान जनता से पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि, क्या यह वक्त है सवाल करने का कि कौन अच्छा है और कौन बुरा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब निर्धन लोग जिनके लिए दो वक्त का खाना भी मशक्कत बन चुका है, उन्हें सभा लगाकर राशन देने के नाम पर बुलाना और फिर सवाल करना कि बताओ मोदी अच्छा है या गहलोत?
यह राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश को शर्मसार कर देने वाली घटना है. शेखावत ने कहा कि मेरा कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल है कि आज कोरोना कि फैलती खतरे के बीच क्या हम देश की माताओं बहनों से राशन के एवज में सवाल पूछेंगे कि बताओ कौन अच्छा है और कौन बुरा.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बडी़ लापरवाही, 82 मजदूरों को दो ट्रकों में मवेशियों भरकर सीकर की सीमा पर छोड़ा
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खुद सामने आकर अपने विधायक के संक्रमित इंसानियत पर सफाई देनी चाहिए. वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से भी सवाल करते हुए गजेंद्र सिंह ने कहा कि क्या कोई बेटा अपनी मां को उसके पसंद पूछ कर भोजन सामग्री देता है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहुत ही गरीब और गरीबों की भलाई की बात करते हैं, क्या कांग्रेसी परिवार में बेटा मां से सवाल पूछ कर उसे भोजन देता है ? शेखावत ने कहा कि, विधायक ने अपने मुख्यमंत्री की खुशामद करने की कोशिश में करुणा और मानवता को ताक पर रख दिया.