ETV Bharat / city

प्रदेश के विकास और काम का पूरा श्रेय सीएम अशोक गहलोत को जाता हैः राजेंद्र सेन - Rajasthan Political News

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके कार्यकाल की तारीफों के कसीदे गढ़ रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अपनी पार्टी के कद्दावर नेता के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने प्रदेश के विकास और काम का पूरा श्रेय तीसरी बार मुख्यमंत्री बने सीएम अशोक गहलोत को दिया.

कांग्रेस नेता राजेंद्र सेन, Rajasthan News
कांग्रेस नेता राजेंद्र सेन
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान की सियासत में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अंतर्कलह को लेकर बयानबाजी का दौर परवान पर है. इस बीच बीजेपी के एक नेता को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता ने तारीफों के पुल बांधे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामकाज और भारतीय जनता पार्टी में उनकी नेतृत्व क्षमता के इन दिनों यूडीएच मंत्री कायल नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अलवर दौरे पर जब मौजूदा सियासी हालात को लेकर धारीवाल से पत्रकारों ने सवाल किया तो वो अपने ही अंदाज में वसुंधरा राजे की तारीफों के ना सिर्फ पुल बांधते दिखे, बल्कि उन्हें प्रदेश के बेहतर नेताओं में शुमार भी बताया. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सेन, धारीवाल के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते.

कांग्रेस नेता राजेंद्र सेन

यह भी पढ़ेंः सियासी बगावत का असर : 13 महीने बाद भी कांग्रेस के हरावल दस्तों सेवादल और NSUI की नहीं बन सकी कार्यकारिणी

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत का शासन काल स्वर्ण काल में गिना जाता है. उन्हीं के कार्यकाल में राजस्थान में विकास हुआ है. कोरोना काल में खुद संक्रमित होम के बाद भी उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 18-18 घंटे काम किया. बाद में उन्होंने ये भी कहा कि यूडीएच मंत्री ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया.

बता दें, धारीवाल ने अलवर दौरे पर वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लाए गए 69ए कानून की जमकर तारीफ की. साथ ही बीजेपी में वसुंधरा को ही सीएम का प्रमुख चेहरा भी बताया.

जयपुर. राजस्थान की सियासत में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अंतर्कलह को लेकर बयानबाजी का दौर परवान पर है. इस बीच बीजेपी के एक नेता को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता ने तारीफों के पुल बांधे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामकाज और भारतीय जनता पार्टी में उनकी नेतृत्व क्षमता के इन दिनों यूडीएच मंत्री कायल नजर आ रहे हैं.

हाल ही में अलवर दौरे पर जब मौजूदा सियासी हालात को लेकर धारीवाल से पत्रकारों ने सवाल किया तो वो अपने ही अंदाज में वसुंधरा राजे की तारीफों के ना सिर्फ पुल बांधते दिखे, बल्कि उन्हें प्रदेश के बेहतर नेताओं में शुमार भी बताया. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र सेन, धारीवाल के इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते.

कांग्रेस नेता राजेंद्र सेन

यह भी पढ़ेंः सियासी बगावत का असर : 13 महीने बाद भी कांग्रेस के हरावल दस्तों सेवादल और NSUI की नहीं बन सकी कार्यकारिणी

उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत का शासन काल स्वर्ण काल में गिना जाता है. उन्हीं के कार्यकाल में राजस्थान में विकास हुआ है. कोरोना काल में खुद संक्रमित होम के बाद भी उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए 18-18 घंटे काम किया. बाद में उन्होंने ये भी कहा कि यूडीएच मंत्री ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया.

बता दें, धारीवाल ने अलवर दौरे पर वसुंधरा राजे के कार्यकाल में लाए गए 69ए कानून की जमकर तारीफ की. साथ ही बीजेपी में वसुंधरा को ही सीएम का प्रमुख चेहरा भी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.