ETV Bharat / city

Free Vaccination : गहलोत सरकार ने दिया 3.75 करोड़ डोज का ऑर्डर, 7.5 करोड़ का रखा लक्ष्य - 1 मई से देशभर में टीकाकरण

1 मई से देशभर में 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी और राज्य सरकार की ओर से इन सभी लाभार्थियों को फ्री वैक्सीनेशन लगाने की घोषणा भी कर दी गई है. अब वैक्सीन का काम शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर भी दिया जा चुका है.

free vaccination in rajasthan
राजस्थान में फ्री वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:51 AM IST

Updated : Apr 26, 2021, 12:15 PM IST

जयपुर. वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जुट गई है, जिसके बाद 3.75 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर सरकार की ओर से दिया जा चुका है. इसके अलावा सरकार ने 7.5 करोड़ डोज का लक्ष्य रखा है. इस दौरान 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. मौजूदा समय की बात की जाए तो वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल है, जहां 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437

हालांकि, कोरोना महामारी के बीच इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों वैक्सीन लगाना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी. चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीन साइट की संख्या में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है.

vaccination in rajasthan
राजस्थान में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति...

दरअसल, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब राजस्थान में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगने वाले कोरोना का वैक्सीन नि:शुल्क लगेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है. प्रदेश सरकार के इस एलान के बाद अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगने वाला वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा सकेगा और इसका पूरा आर्थिक भार प्रदेश सरकार वहन करेगी.

नि:शुल्क वैक्सीनेशन पर गरमाई थी सियासत...

इससे पहले राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन की मांग पर सियासत गरमाई थी. प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे थे कि केंद्र सरकार ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का खर्च वहन करे. वहीं, प्रदेश भाजपा नेता लगातार प्रदेश गहलोत सरकार पर इस बात का दबाव बना रहे थे कि राजस्थान सरकार भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार की तरह राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा करें.

जयपुर. वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार जुट गई है, जिसके बाद 3.75 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर सरकार की ओर से दिया जा चुका है. इसके अलावा सरकार ने 7.5 करोड़ डोज का लक्ष्य रखा है. इस दौरान 18 से 45 साल के लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. मौजूदा समय की बात की जाए तो वैक्सीनेशन के मामले में राजस्थान देश के टॉप 3 राज्यों में शामिल है, जहां 1 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

पढ़ें : Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 15809 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 514437

हालांकि, कोरोना महामारी के बीच इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थियों वैक्सीन लगाना एक सबसे बड़ी चुनौती होगी. चिकित्सा विभाग की ओर से वैक्सीन साइट की संख्या में भी बढ़ोतरी करने की तैयारी चल रही है.

vaccination in rajasthan
राजस्थान में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति...

दरअसल, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अब राजस्थान में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगने वाले कोरोना का वैक्सीन नि:शुल्क लगेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है. प्रदेश सरकार के इस एलान के बाद अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक के लोगों को लगने वाला वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा सकेगा और इसका पूरा आर्थिक भार प्रदेश सरकार वहन करेगी.

नि:शुल्क वैक्सीनेशन पर गरमाई थी सियासत...

इससे पहले राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन की मांग पर सियासत गरमाई थी. प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री लगातार केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे थे कि केंद्र सरकार ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने का खर्च वहन करे. वहीं, प्रदेश भाजपा नेता लगातार प्रदेश गहलोत सरकार पर इस बात का दबाव बना रहे थे कि राजस्थान सरकार भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार की तरह राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा करें.

Last Updated : Apr 26, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.