जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू की गई प्रदेश की निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराने की योजना किसानों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है, इस योजना से अब तक प्रदेश में लगभग 4 हजार किसानों ने 8 हजार घंटे की सेवा प्राप्त की है. यह सेवाएं आगामी 30 जून तक जारी रहेगी.
![राजस्थान किसान कृषि विभाग, Rajasthan Agriculture Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6938935_jaipur1.jpg)
दरअसल प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते कृषि कार्यों में आ रही कठिनाई को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लघु और सीमांत किसानों को फसल कटाई, थ्रेसिंग और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए निशुल्क ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने के निर्णय लिए थे. इस पर विभागीय अधिकारियों ने कृषि यंत्र निर्माता टैफे कंपनी से समन्वय कर अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी ,जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली ,कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, धौलपुर, जालौर, पाली, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर और दौसा समेत प्रदेश के कुल 24 जिलों में यह सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी.
![राजस्थान किसान कृषि विभाग, Rajasthan Agriculture Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6938935_jaipur3.jpg)
अभी तक 10 हजार किसानों ने मांग की है जिनमें से 7 हजार काश्तकारों के आर्डर स्वीकार किए गए हैं. इनमें से 4 हजार किसानों को 8 हजार घंटों से अधिक की सेवाएं मुहैया करवाई जा चुकी है. किसानों की जागरूकता के चलते किसानों ने इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ लिया है. यहां किसानों ने 1300 घंटों की सेवाएं प्राप्त की है.