ETV Bharat / city

सावधान ! क्या आप भी Online शराब खरीदने जा रहे हैं...तो ये खबर आपके लिए है

राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में ऑनलाइन शराब खरीदने (Online Wine Purchase) के चक्कर में एक महिला ने साइबर ठगों (Cyber Fraud) के झांसे में आकर 55 हजार रुपये से अधिक की राशि गंवा दी. ठगी के इस संबंध में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

fraud-case-in-jaipur-woman-lost-more-than-55-thousand
ऑनलाइन शराब खरीदने के चक्कर में नुकसान
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:42 AM IST

जयपुर. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि ऑनलाइन शराब बेचने का एक विज्ञापन देखकर मुंबई के वरसोवा स्थित एक वाइन शॉप पर मोबाइल के जरिए संपर्क किया. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम निशांत बताया और साथ ही ऑनलाइन शराब बेचने की बात कबूल की. जिस पर महिला ने कुछ महंगी वाइन ऑर्डर की, जिसका पेमेंट निशांत ने पे-टीएम के जरिए करने के लिए कहा. पेमेंट करने के लिए निशांत ने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर एक क्यूआर कोड भेजा और उस क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने के लिए कहा.

जैसे ही महिला ने क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन किया, वैसे ही उसके खाते से 18,690 रुपये कट गए. जिस पर निशांत ने गलती से ज्यादा अमाउंट काट लेने की बात कही और साथ ही अमाउंट वापस रिफंड करने के लिए एक दूसरा क्यूआर कोड व्हाट्सएप पर भेजा. जैसे ही दूसरे क्यूआर कोड को महिला ने स्कैन किया, वैसे ही उसके खाते से 35,990 रुपये का अमाउंट कट गया.

पढ़ें : मनोहर की गिरफ्तारी ने जोधपुर में गैंगवार को टाला, साजिश की ये कहानी सुन आप भी रह जाएंगे दंग

शातिर ठग ने फिर से सिस्टम में एरर होने का झांसा देकर सारा अमाउंट रिफंड करने की बात कहते हुए एक तीसरा क्यूआर कोड महिला के व्हाट्सएप पर भेजा, लेकिन ठगी का अहसास होने पर महिला ने क्यूआर कोड को स्कैन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद ठग ने फोन काट दिया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. जिस पर महिला ने मानसरोवर थाने पहुंच 55,240 रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया.

फिलहाल, पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. इसी प्रकार से साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के नाम पर शंकर नगर आमेर रोड निवासी मनीष के खाते से फोन-पे के जरिए 65,220 रुपये की राशि ठग ली. इस संबंध में मनीष ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

जयपुर. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि ऑनलाइन शराब बेचने का एक विज्ञापन देखकर मुंबई के वरसोवा स्थित एक वाइन शॉप पर मोबाइल के जरिए संपर्क किया. फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम निशांत बताया और साथ ही ऑनलाइन शराब बेचने की बात कबूल की. जिस पर महिला ने कुछ महंगी वाइन ऑर्डर की, जिसका पेमेंट निशांत ने पे-टीएम के जरिए करने के लिए कहा. पेमेंट करने के लिए निशांत ने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर एक क्यूआर कोड भेजा और उस क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने के लिए कहा.

जैसे ही महिला ने क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन किया, वैसे ही उसके खाते से 18,690 रुपये कट गए. जिस पर निशांत ने गलती से ज्यादा अमाउंट काट लेने की बात कही और साथ ही अमाउंट वापस रिफंड करने के लिए एक दूसरा क्यूआर कोड व्हाट्सएप पर भेजा. जैसे ही दूसरे क्यूआर कोड को महिला ने स्कैन किया, वैसे ही उसके खाते से 35,990 रुपये का अमाउंट कट गया.

पढ़ें : मनोहर की गिरफ्तारी ने जोधपुर में गैंगवार को टाला, साजिश की ये कहानी सुन आप भी रह जाएंगे दंग

शातिर ठग ने फिर से सिस्टम में एरर होने का झांसा देकर सारा अमाउंट रिफंड करने की बात कहते हुए एक तीसरा क्यूआर कोड महिला के व्हाट्सएप पर भेजा, लेकिन ठगी का अहसास होने पर महिला ने क्यूआर कोड को स्कैन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद ठग ने फोन काट दिया और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया. जिस पर महिला ने मानसरोवर थाने पहुंच 55,240 रुपये की साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया.

फिलहाल, पुलिस मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच कर रही है. इसी प्रकार से साइबर ठगों ने केवाईसी अपडेट (KYC Update) करने के नाम पर शंकर नगर आमेर रोड निवासी मनीष के खाते से फोन-पे के जरिए 65,220 रुपये की राशि ठग ली. इस संबंध में मनीष ने ब्रह्मपुरी थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.