ETV Bharat / city

Fraud Bride Case in Jaipur : शादी के चौथे दिन भागने लगी लुटेरी दुल्हन, पुलिस ने मौके पर पहुंच दबोचे 4 आरोपी

author img

By

Published : Jan 26, 2022, 2:15 PM IST

जयपुर में बुधवार को शादी के चौथे दिन बाद घर से फरार हो रही लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride Case in Jaipur) और गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Fraud Bride Case in Jaipur
Fraud Bride Case in Jaipur

जयपुर. राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में शादी के चौथे दिन बाद घर से फरार हो रही लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride Case in Jaipur) और गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी की टकसाल निवासी टेकचंद शर्मा ने 20 जनवरी को अपने बेटे की शादी स्वाति नामक युवती से करवाई. 24 जनवरी की शाम स्वाति को लेने तीन युवक टेकचंद शर्मा के घर पहुंचे. जो स्वाति को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गए.

टेकचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने कुछ दिन बाद स्वाति को उसके मायके भेजने की बात कही जिस पर स्वाति और उसे लेने आए युवक भड़क गए. इस पर स्वाति का भाई बनकर आए युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि वह स्वाति का भाई नहीं बल्कि उसका बॉयफ्रेंड है और स्वाति को लेने आया है. शक होने पर जब परिवार के सदस्यों ने गहने संभाले तो वह गायब मिले और जब उसके बारे में स्वाति से पूछा तो वह धमकी देते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इस पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और लुटेरी दुल्हन के अपनी गैंग के सदस्यों के साथ फरार होने से पहले ही उसे दबोच लिया गया.

पढ़ें- Fraud Bride in Bharatpur: पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूट भागी दुल्हन

दिल्ली में तय की शादी और ठग लिए 4 लाख: इस पूरे प्रकरण को लेकर टेकचंद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि टेकचंद ने अपने बेटे की शादी करवाने के लिए बिजली का काम करने वाले सुरेश नामक युवक के कहने पर दिल्ली जाकर स्वाति नामक युवती से मुलाकात की. युवती ने खुद को अनाथ बताया और शादी का खर्चा वहन नहीं कर सकने की बात कही. युवती ने अनाथ होने के बाद से ही अपनी मौसी के साथ रहने की बात कही. जिस पर टेकचंद ने युवती की मौसी, चाचा व नरेश नामक एक युवक से मुलाकात कर शादी तय की और उन्हें शादी के खर्चे के लिए 4 लाख रुपए दिए.

20 जनवरी को आर्य समाज में शादी संपन्न हुई जिस का संपूर्ण खर्चा टेकचंद ने वहन किया. उसके बाद 24 जनवरी को युवती ने टेकचंद के घर से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य महिला व युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में शादी के चौथे दिन बाद घर से फरार हो रही लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride Case in Jaipur) और गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी की टकसाल निवासी टेकचंद शर्मा ने 20 जनवरी को अपने बेटे की शादी स्वाति नामक युवती से करवाई. 24 जनवरी की शाम स्वाति को लेने तीन युवक टेकचंद शर्मा के घर पहुंचे. जो स्वाति को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गए.

टेकचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने कुछ दिन बाद स्वाति को उसके मायके भेजने की बात कही जिस पर स्वाति और उसे लेने आए युवक भड़क गए. इस पर स्वाति का भाई बनकर आए युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि वह स्वाति का भाई नहीं बल्कि उसका बॉयफ्रेंड है और स्वाति को लेने आया है. शक होने पर जब परिवार के सदस्यों ने गहने संभाले तो वह गायब मिले और जब उसके बारे में स्वाति से पूछा तो वह धमकी देते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इस पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और लुटेरी दुल्हन के अपनी गैंग के सदस्यों के साथ फरार होने से पहले ही उसे दबोच लिया गया.

पढ़ें- Fraud Bride in Bharatpur: पति को नींद की गोली खिलाकर जेवरात और नकदी लूट भागी दुल्हन

दिल्ली में तय की शादी और ठग लिए 4 लाख: इस पूरे प्रकरण को लेकर टेकचंद शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि टेकचंद ने अपने बेटे की शादी करवाने के लिए बिजली का काम करने वाले सुरेश नामक युवक के कहने पर दिल्ली जाकर स्वाति नामक युवती से मुलाकात की. युवती ने खुद को अनाथ बताया और शादी का खर्चा वहन नहीं कर सकने की बात कही. युवती ने अनाथ होने के बाद से ही अपनी मौसी के साथ रहने की बात कही. जिस पर टेकचंद ने युवती की मौसी, चाचा व नरेश नामक एक युवक से मुलाकात कर शादी तय की और उन्हें शादी के खर्चे के लिए 4 लाख रुपए दिए.

20 जनवरी को आर्य समाज में शादी संपन्न हुई जिस का संपूर्ण खर्चा टेकचंद ने वहन किया. उसके बाद 24 जनवरी को युवती ने टेकचंद के घर से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य महिला व युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.