ETV Bharat / city

अगस्त में हो सकते हैं पंचायतों के चौथे चरण के चुनाव - राजस्थान हिंदी न्यूज

राजस्थान में पंचायतों के चौथे चरण के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. अब चौथे चरण में 500 से अधिक ग्राम पंचायतों, 365 से अधिक पंचायत समितियों और 33 जिला परिषद के चुनाव का रास्ता साफ होता दिख रहा है.

Rajasthan Panchayat elections, जयपुर न्यूज
अगस्त में हो सकते हैं पंचायतों के चुनाव
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:39 PM IST

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश की शेष बची पंचायतों के चुनाव अगस्त महीने में हो सकते हैं. प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 में मिल रही छूट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. आयोग ने निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन का भी काम पूरा कर लिया है.

अगस्त में हो सकते हैं पंचायतों के चुनाव

कोरोना महामारी ने देशभर में लॉकडाउन के हालात पैदा कर दिए. उससे सभी स्तर पर होने वाले काम काफी हद तक प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब देश मे धीरे-धीरे सामान्य होते हालातों के बीच सरकार ने भी छूट का दायरा बढ़ा दिया है. प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के बीच मिल रहे छूट के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर तैयारियां तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने छूट के दायरे के बीच निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन का काम पूरा कर लिया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त माह में पंचायत के चौथे चरण का चुनाव करवा सकता हैं.

यह भी पढे़ं. CM को क्रॉस वोटिंग का डर, भागने वाले विधायकों को रोकने के लिए खोले गए होटल : कालू लाल गुर्जर

बता दें कि लॉकडाउन 5.0 के बीच राज्य सरकार की ओर से तमाम तरह की रियायत देने के बाद पंचायत चुनाव के चौथे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. चौथे चरण में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद चुनाव कराए जाने हैं. ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच और पंचायत समिति प्रधान के चुनाव होने हैं.

सूत्रों की मानें तो पंचायतों के चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके लिए जिला कलेक्टर को भी आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. पहले निर्वाचक नामावली की अंतिम तिथि 23 मार्च थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित हो गया था. जिससे इनका अंतिम प्रकाशन नहीं हो पाया था.

जिले जिनमें पंचायतों के चुनाव होने हैं

अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, दौसा और धौलपुर में चुनाव होने हैं. इसके अलावा हनुमानगढ़, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में पंचायतों के चुनाव होने हैं.

चुनाव कराए जाने की तैयारी शुरू

प्रदेश में ग्राम पंचायतों के तीसरे चरण के चुनाव जनवरी महीने में हुए थे. उसके बाद चौथे चरण के चुनाव मार्च महीने में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब एक बार फिर हालात सामान्य होने के बाद चौथे चरण के चुनाव कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.

यह भी पढे़ं. NIA की हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई, स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की हार्ड डिस्क चुराने वाले युवक को किया अरेस्ट

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 500 से अधिक ग्राम पंचायतों, 365 अधिक पंचायत समितियों और 33 जिला परिषदों के चुनाव कराए जाएंगे. ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति जिला परिषद का कार्यकाल जनवरी महीने में समाप्त हो चुका है. इसके बाद सरकार ने यहां प्रशासक तैनात कर रखे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन का काम पूरा हो गया है. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को एक बार फिर उम्मीद जगी है कि शेष बचे पंचायतों के चुनाव जल्द होंगे.

जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश की शेष बची पंचायतों के चुनाव अगस्त महीने में हो सकते हैं. प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 में मिल रही छूट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. आयोग ने निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन का भी काम पूरा कर लिया है.

अगस्त में हो सकते हैं पंचायतों के चुनाव

कोरोना महामारी ने देशभर में लॉकडाउन के हालात पैदा कर दिए. उससे सभी स्तर पर होने वाले काम काफी हद तक प्रभावित हुए हैं, लेकिन अब देश मे धीरे-धीरे सामान्य होते हालातों के बीच सरकार ने भी छूट का दायरा बढ़ा दिया है. प्रदेश में लॉकडाउन 5.0 के बीच मिल रहे छूट के बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर तैयारियां तेज हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग ने छूट के दायरे के बीच निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन का काम पूरा कर लिया है. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त माह में पंचायत के चौथे चरण का चुनाव करवा सकता हैं.

यह भी पढे़ं. CM को क्रॉस वोटिंग का डर, भागने वाले विधायकों को रोकने के लिए खोले गए होटल : कालू लाल गुर्जर

बता दें कि लॉकडाउन 5.0 के बीच राज्य सरकार की ओर से तमाम तरह की रियायत देने के बाद पंचायत चुनाव के चौथे चरण की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गया है. चौथे चरण में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद चुनाव कराए जाने हैं. ग्राम पंचायतों में सरपंच, पंच और पंचायत समिति प्रधान के चुनाव होने हैं.

सूत्रों की मानें तो पंचायतों के चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके लिए जिला कलेक्टर को भी आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया है. पहले निर्वाचक नामावली की अंतिम तिथि 23 मार्च थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित हो गया था. जिससे इनका अंतिम प्रकाशन नहीं हो पाया था.

जिले जिनमें पंचायतों के चुनाव होने हैं

अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, दौसा और धौलपुर में चुनाव होने हैं. इसके अलावा हनुमानगढ़, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर में पंचायतों के चुनाव होने हैं.

चुनाव कराए जाने की तैयारी शुरू

प्रदेश में ग्राम पंचायतों के तीसरे चरण के चुनाव जनवरी महीने में हुए थे. उसके बाद चौथे चरण के चुनाव मार्च महीने में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. अब एक बार फिर हालात सामान्य होने के बाद चौथे चरण के चुनाव कराए जाने की तैयारी शुरू हो गई है.

यह भी पढे़ं. NIA की हनुमानगढ़ में बड़ी कार्रवाई, स्वदेशी एयरक्राफ्ट करियर की हार्ड डिस्क चुराने वाले युवक को किया अरेस्ट

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 500 से अधिक ग्राम पंचायतों, 365 अधिक पंचायत समितियों और 33 जिला परिषदों के चुनाव कराए जाएंगे. ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति जिला परिषद का कार्यकाल जनवरी महीने में समाप्त हो चुका है. इसके बाद सरकार ने यहां प्रशासक तैनात कर रखे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन का काम पूरा हो गया है. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को एक बार फिर उम्मीद जगी है कि शेष बचे पंचायतों के चुनाव जल्द होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.