ETV Bharat / city

जयपुर: कोलकाता और हैदराबाद की टी-20 आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपी गिरफ्तार - आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे आरोपी गिरफ्तार

जयपुर क्राइम ब्रांच और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टी-20 मैच पर सट्टा लगा रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने करीब 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं.

Jaipur news, betting on T20 IPL match, accused arrested
कोलकाता और हैदराबाद की टी-20 आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:53 AM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर क्राइम ब्रांच और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हैदराबाद और कोलकाता टी-20 मैच पर सट्टा लगाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने टी-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने करोड़ों के हिसाब किताब की डायरी बरामद की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य टी-20 आईपीएल मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने करीब 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर और अन्य उपकरण भी बरामद किए है. पुलिस ने सट्टे के मामले में खोनागोरियां निवासी रामजीलाल मीणा, मालवीय नगर निवासी धीरज कुमार, खोनागोरियां निवासी राजेश जायसवाल और खोनागोरियां निवासी विनोद धनवानी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : जयपुर में कोरोना की रफ्तार तेज, संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक जयपुर शहर में आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैचों पर सट्टे की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी सुरेश चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट सीएसटी और डीएसपी को सूचना मिली कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य टी 20 आईपीएल मैच पर श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी और डीएसटी टीम ने श्याम नगर थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए केदार अपार्टमेंट कीर्ति नगर श्याम नगर में एक फ्लैट में छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेले जा रहे आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल, एक एलईडी, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स, लाइन चलाने का बॉक्स, केलकुलेटर, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर, हिसाब की नोटबुक और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से मिली नोटबुक में ऑनलाइन सट्टे का 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब और 2500 नगद मिले हैं.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर में होने वाला कांग्रेस का विरोध मार्च निरस्त

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उनके द्वारा अपने निवास स्थान गोनेर रोड से दूर जयपुर शहर के दूसरे इलाके में फ्लैट में पुलिस से बचने के लिए सट्टे का अड्डा बना कर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. आरोपियों द्वारा सट्टे के काम में लिए जा रहे मोबाइलों की सिम भी कूटरचित तरीके से अन्य के नाम से लेकर उपयोग में ली जा रही थी. आरोपियों द्वारा जिनसे लाइन लेकर आगे लाइन दी गई थी, उनके संबंध में जानकारी की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने आईपीएल क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर क्राइम ब्रांच और श्याम नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हैदराबाद और कोलकाता टी-20 मैच पर सट्टा लगाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने टी-20 क्रिकेट मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने करोड़ों के हिसाब किताब की डायरी बरामद की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य टी-20 आईपीएल मैच पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने करीब 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाइल, एलईडी, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर और अन्य उपकरण भी बरामद किए है. पुलिस ने सट्टे के मामले में खोनागोरियां निवासी रामजीलाल मीणा, मालवीय नगर निवासी धीरज कुमार, खोनागोरियां निवासी राजेश जायसवाल और खोनागोरियां निवासी विनोद धनवानी को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL : जयपुर में कोरोना की रफ्तार तेज, संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन जरूरी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक जयपुर शहर में आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैचों पर सट्टे की सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई के लिए डीसीपी क्राइम योगेश यादव और एडीसीपी सुरेश चौधरी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट सीएसटी और डीएसपी को सूचना मिली कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य टी 20 आईपीएल मैच पर श्याम नगर स्थित एक फ्लैट में सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी और डीएसटी टीम ने श्याम नगर थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए केदार अपार्टमेंट कीर्ति नगर श्याम नगर में एक फ्लैट में छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य खेले जा रहे आईपीएल टी 20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल, एक एलईडी, टाटा स्काई सेटअप बॉक्स, लाइन चलाने का बॉक्स, केलकुलेटर, लैपटॉप, वॉइस रिकॉर्डर, हिसाब की नोटबुक और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से मिली नोटबुक में ऑनलाइन सट्टे का 4 करोड़ 16 लाख 45 हजार 616 रुपए का हिसाब और 2500 नगद मिले हैं.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर में होने वाला कांग्रेस का विरोध मार्च निरस्त

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि उनके द्वारा अपने निवास स्थान गोनेर रोड से दूर जयपुर शहर के दूसरे इलाके में फ्लैट में पुलिस से बचने के लिए सट्टे का अड्डा बना कर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. आरोपियों द्वारा सट्टे के काम में लिए जा रहे मोबाइलों की सिम भी कूटरचित तरीके से अन्य के नाम से लेकर उपयोग में ली जा रही थी. आरोपियों द्वारा जिनसे लाइन लेकर आगे लाइन दी गई थी, उनके संबंध में जानकारी की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.