जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने दो जगह पर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें से पहला मामला विद्याधर नगर थाना इलाके के सैलून का है. जहां सैलून की आड़ में अंग्रेजी शराब की बिक्री करने पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके कब्जे से 3 पेटी शराब बरामद की.
वहीं दूसरा मामला भट्टा बस्ती थाना इलाके में रिहायशी मकान का है. जहां से अवैध देसी शराब का स्टॉक बरामद किया. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से करीब 65 पेटी शराब बरामद की गई.
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम और विद्याधर नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. जिसमें अवैध शराब की बिक्री करने के मामले में अयूब अली और श्रीनिवास को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब की बिक्री में उपयोग ली जा रही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बिना परमिशन के ही जेंट्स पार्लर की दुकान को खोल कर अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे और लॉकडाउन की भी अवहेलना कर रहे थे.
पढ़ें: जयपुर से पहले टोंक था इरफान का घर, यहीं बीता बचपन
बता दें कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि लॉकडाउन के दौरान देसी और अंग्रेजी शराब कहीं पर भी नहीं मिलने के कारण दुगने और चौगुने दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है. केवल विश्वसनीय ग्राहकों को ही शराब बेची जा रही है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.