जयपुर. शहर के बजाज नगर थाना इलाके में महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिगंबर जैन मंदिर डकैती के मामले में पुलिस ने चोरी की मूर्ति और मंदिर का छत्र बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मंदिर में डकैती के मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही चोरी का शेष माल बरामद करने का प्रयास जारी है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक 4 फरवरी की रात को बजाज नगर थाना इलाके में महावीर नगर स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में डकैती की वारदात हुई थी. बदमाशों ने मंदिर से प्राचीन मूर्तियां और छत्र समेत अन्य सामान चोरी किया था.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अष्टधातु की मूर्ति और एक चांदी का छत्र बरामद करने में सफलता हासिल की है. वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले तीन अन्य पुरुष और एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 12 फरवरी को आरोपी सुनील चौधरी और सतीश चंद सोनी को गिरफ्तार किया था. जिनको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य चार सहयोगी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज मामले में गणेश चौधरी, सुरेश जाट, सुरेश कुमार प्रजापत और गीता देवी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी सुरेश प्रजापत ने घटना में चुराए गए चांदी के छत्र में से आरोपी सतीश चंद सोनी के बेचे गए एक छत्र के बदले प्राप्त रकम में से अपना हिस्सा रखते हुए मुख्य आरोपियों कहे अनुसार बैंक खातों में जमा करवाकर कुछ नगद देकर अपराध में सहयोग दिया था. आरोपी गीता चौधरी ने वारदात को सफल बनाने के लिए अपने स्वयं के घर पर योजना बनाने, चोरी की मूर्ति स्वयं के घर छिपाने और वारदात में प्रयुक्त सामग्री को खुर्द बुर्द करने में सहयोग किया था. इसके साथ ही घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई और अन्य फीडबैक आरोपियों तक व्हाट्सएप के जरिए पहुंचाया था.
पढ़ें- Viral Video: राहुल गांधी ने उल्टा फेरा लगाया तो भाकर ने तेजाजी और मीराबाई को पहुंचा दिया संसद
वहीं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में हुई जैन मंदिर में चोरी की वारदात में भी इसी गैंग का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है. अभी इस मामले में अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही चोरी के शेष माल को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर प्रकाश राम, कांस्टेबल महेश कुमार, सुमनेश, राजेश, अमोलक और महिला कांस्टेबल हेमा की भी सराहनीय भूमिका रही है.