जयपुर. राजस्थान के जयपुर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास (foundation stone of the world third largest stadium was laid in jaipur) किया. इस दौरान बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह भी वर्चुअली जुड़े. शिलान्यास समारोह से पहले आरसीए के पदाधिकारियों ने क्रिकेट स्टेडियम का भूमि पूजन किया. यह स्टेडियम जयपुर स्थित दिल्ली बाईपास पर बन रहा है. आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. यह भारत का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसमें एक साथ 75 हजार दर्शक बैठ सकेंगे.
आरसीए का खुद का घर बनने जा रहाः अब तक एसएमएस स्टेडियम में बतौर किराएदार रह रहे आरसीए का अब खुद का घर बनाने जा रहा है. आज उसकी नींव रखी गई है. यह बात आरसीए के इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना देखने वाले विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व आरसीए अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीपी जोशी ने कहा की वैभव गहलोत की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार और बीसीसीआई के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बन रहा है. ये उनका सपना था जो अब मूर्त रूप ले रहा है.
पढ़ें- U-19 WC Final: आज 5वीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया...जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे
उन्होंने आशा जताई कि समय पर ये स्टेडियम बनेगा और यहां के जो युवा क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की बात दोहराते हुए कहा कि अब तक सबसे अच्छा स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम था. उसके बाद दूसरा स्टेडियम अहमदाबाद में बना. जैसे-जैसे समय के साथ तकनीक बदल रही है, इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार हो रहा है. अब जयपुर में जो स्टेडियम बन रहा है, उसे अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार बनाया जाएगा. जो विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा.
पढ़ें. पढ़ें. Corona Effect In Rajasthan: SMS स्टेडियम में फिर अटक सकते हैं करोड़ों के प्रोजेक्ट्स
वैभव गहलोत से ईर्ष्या हैः सीपी जोशी ने कहा कि वैभव गहलोत से ईर्ष्या है कि इंटरनेशनल स्टेडियम का जो काम वो नहीं कर पाए, वो वैभव गहलोत कर रहे हैं. जब अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड मिलेगा, तो ज्यादा से ज्यादा मैच भी जयपुर को मिलेंगे.
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि वे लगातार बीसीसीआई पदाधिकारियों के टच में रहे. उसी का परिणाम है कि पहले नवंबर में इंटरनेशनल मैच मिला और 9 फरवरी को भी मैच होना था, जो कोविड-19 के कारण जयपुर से शिफ्ट हो गया. लेकिन आने वाले समय में पूरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मैच जयपुर में लाएं ताकि क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा मैच देखने का अवसर मिल सकें.
ये बोले खिलाड़ीः राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशोक मेनारिया ने बताया कि जब साउथ में जाते हैं तो पिच को लेकर बहुत परेशान होते हैं, क्योंकि यहां हमेशा ब्लैक सॉइल पर खेलते हैं, और बाहर जाते हैं तो रेड सॉइल मिलती है. अब तक राजस्थान में ऐसी कोई फैसिलिटी नहीं थी. लेकिन अब नया स्टेडियम बन रहा है, वहां रेड सॉइल की भी फैसिलिटी रहेगी. इससे बड़े स्तर पर जब कंपटीशन के लिए जाते हैं, तो वहां इसका फायदा मिलेगा. महिपाल लोमरोर ने कहा कि यहां होम ग्राउंड वाली फील आएगी. क्योंकि अब आरसीए का खुद का ग्राउंड होगा और जब वहां रहने और खेलने की सुविधा होगी, तो शिविर लंबे समय तक लग सकते हैं.
पढ़ें. अब राजस्थान में खेल आयोजन के लिए नहीं लेनी होगी सरकार की अनुमति, खेल मंत्री अशोक चांदना का बयान
आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसरः स्टेडियम का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसर है. आरसीए के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना देखा था. अब राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है. जयपुर में एसएमएस स्टेडियम के बाद जोधपुर का बरकतुल्ला स्टेडियम और उदयपुर में भी स्टेडियम बन रहा है. इसके साथ ही चौंप में भी स्टेडियम बन रहा है. दुनिया के 10 में से 7 बड़े स्टेडियम भारत में हैं, और अब राजस्थान का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा. ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने दीपक चाहर, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि बताई.
उम्मीद जताई कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा. सीएम ने आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस देने की भी अपील की. राजस्थान को यदि मैच देंगे तो राजस्थान के साथ न्याय होगा, भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जाने का उन्हें मौका मिला जहां अच्छा प्रबंधन था. आगे भी उम्मीद है कि मैच का आयोजन होता है, तो राजस्थान सरकार की तरफ से भी बीसीसीआई को पूरा सहयोग मिलेगा. सीएम ने आरसीए प्रबंधन को स्टेडियम को समय पर पूरा करने का टारगेट दिया.
पढ़ें. 400 करोड़ में तैयार होगा विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम...सुविधाओं में मोटेरा को भी छोड़ेगा पीछे
एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन हैः वर्चुअल रूप से जुड़े बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है. आज बीसीसीआई दुनिया में लीडिंग क्रिकेट बोर्ड है. उन्होंने जयपुर में बिताए अपने दिन याद करते हुए कहा कि जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए, यहां का एसएमएस स्टेडियम बेहतरीन है. लेकिन अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बना रहे हैं. ये खुशी की बात है. हालांकि इस बात की कुछ निराशा है की उनके कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा.
पहले अहमदाबाद और जयपुर का स्टेडियम होगा. लेकिन ये बहुत खुशी की बात है कि भारत के दो स्टेडियम दुनिया की सूची में हैं. बहुत सारे खिलाड़ी राजस्थान से देश के लिए खेल रहे है, उम्मीद है आगे भी खेलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. आज एक ऐतिहासिक दिन है कि इंग्लैंड और इंडिया अंडर 19 का वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है. उन्होंने बीसीसीआई के ओर से निरंतर सहयोग बने रहने की बात कही.
आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी (मोटेरा) स्टेडियम और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाद ये स्टेडियम दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. जहां 75,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा स्टेडियम का निर्माण दो चरण में कराया जाएगा. इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब, होटल और जिम की सुविधाएं भी होंगी. जो इंटरनेशनल लेवल की होंगी.