ETV Bharat / city

अच्छी खबर : राजस्थान में लगभग 11 लाख लोगों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा...

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister) ने शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का वर्चुअली लोकार्पण व शिलान्यास किया. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. इसके तहत 12 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से 9 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और 22 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 17 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है.

rajasthan health minister
स्वास्थ्य एवं हेल्थ मिनिस्टर रघु शर्मा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 8:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान की जनता के लिए राहत भरी खबर है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने शुक्रवार को 17 चिकित्सा संस्थानों और 9 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिससे प्रदेश की लगभग 11 लाख की आबादी को चिकित्सा सुविधा मिलेगी.

शर्मा ने बताया कि शिलान्यास होने वाले चिकित्सा संस्थानों में से 11 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 65 लाख रुपये की लागत से 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 70 लाख रुपये की लागत से राजकीय जनाना चिकित्सालय, अजमेर में कॉम्प्रहेन्सिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर का शिलान्यास शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 17 चिकित्सा संस्थानों नवनिर्मित भवनों में से 17 करोड़ 65 लाख की लागत से 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 1 करोड़ 50 लाख की लागत से 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 60 लाख की लागत से 2 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 1 करोड़ 10 लाख की लागत से 1 एसएनसीयू का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 50 लाख की लागत से जिला अस्पताल अलवर में ऑपरेशन थियेटर का विस्तार, 1 करोड़ 54 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर में 100 बेड के वार्ड का निर्माण कार्य एवं 25 लाख की लागत से राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में एनबीएसयू से एसएनसीयू में अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की आशंका को देखते हुए प्रदेश की 332 चयनित सामुदायिक केंद्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. इन केंद्रों पर 4-5 लोगों के लिए आईसीयू, सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन को उनके आसपास के क्षेत्रों में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल जाए, ताकि शहरों के चिकित्सा संस्थानों पर बोझ कम रहे.

203 फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी : राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा संचालित 7 मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न फैकल्टी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल विषयों में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. उन्होंने बताया कि 19 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 203 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

इनमें से एनाटॉमी में 12, फिजियोलॉजी में 9, बायोकेमिस्ट्री में 9, माइक्रोबायोलॉजी में 7, फार्माकोलॉजी में 8, पैथोलॉजी में 20, फॉरेंसिक मेडिसिन में 7, पीएसएम में 14, जनरल मेडिसिन में 18, पीडियाट्रिक्स में 14, साइकियट्री में 5, लेप्रो. एवं वेन (स्किन) में 5, जनरल सर्जरी में 8, ऑर्थोपैडिक्स में 16, ईएनटी में 5, ऑप्थामोलॉजी में 6, ओब्सटेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी में 9, एनस्थीसिया में 12, रेडियोडायग्नोसिस में 19 पद हैं. इसके लिए 6 अगस्त से इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2021 है.

जयपुर. राजस्थान की जनता के लिए राहत भरी खबर है. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने शुक्रवार को 17 चिकित्सा संस्थानों और 9 चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिससे प्रदेश की लगभग 11 लाख की आबादी को चिकित्सा सुविधा मिलेगी.

शर्मा ने बताया कि शिलान्यास होने वाले चिकित्सा संस्थानों में से 11 करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 65 लाख रुपये की लागत से 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं 70 लाख रुपये की लागत से राजकीय जनाना चिकित्सालय, अजमेर में कॉम्प्रहेन्सिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर का शिलान्यास शामिल है.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 17 चिकित्सा संस्थानों नवनिर्मित भवनों में से 17 करोड़ 65 लाख की लागत से 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 1 करोड़ 50 लाख की लागत से 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 60 लाख की लागत से 2 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का कार्य, 1 करोड़ 10 लाख की लागत से 1 एसएनसीयू का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 50 लाख की लागत से जिला अस्पताल अलवर में ऑपरेशन थियेटर का विस्तार, 1 करोड़ 54 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर में 100 बेड के वार्ड का निर्माण कार्य एवं 25 लाख की लागत से राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में एनबीएसयू से एसएनसीयू में अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण किया गया है.

पढ़ें : राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 151 अधिकारियों को पदोन्नति मिलेगी

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की आशंका को देखते हुए प्रदेश की 332 चयनित सामुदायिक केंद्रों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है. इन केंद्रों पर 4-5 लोगों के लिए आईसीयू, सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन को उनके आसपास के क्षेत्रों में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल जाए, ताकि शहरों के चिकित्सा संस्थानों पर बोझ कम रहे.

203 फैकल्टी पदों पर निकली वैकेंसी : राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) द्वारा संचालित 7 मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न फैकल्टी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि क्लिनिकल और नॉन क्लिनिकल विषयों में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है. उन्होंने बताया कि 19 विषयों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 203 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

इनमें से एनाटॉमी में 12, फिजियोलॉजी में 9, बायोकेमिस्ट्री में 9, माइक्रोबायोलॉजी में 7, फार्माकोलॉजी में 8, पैथोलॉजी में 20, फॉरेंसिक मेडिसिन में 7, पीएसएम में 14, जनरल मेडिसिन में 18, पीडियाट्रिक्स में 14, साइकियट्री में 5, लेप्रो. एवं वेन (स्किन) में 5, जनरल सर्जरी में 8, ऑर्थोपैडिक्स में 16, ईएनटी में 5, ऑप्थामोलॉजी में 6, ओब्सटेट्रिक्स एंड गाइनकोलॉजी में 9, एनस्थीसिया में 12, रेडियोडायग्नोसिस में 19 पद हैं. इसके लिए 6 अगस्त से इन पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त, 2021 है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.