जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले पर कांग्रेस के नेता जमकर कमेंट कर रहे हैं. जहां प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने मोदी सरकार के मंत्रियों को कॉमेडियन बताया था, तो वहीं मंगलवार को रामदास अठावले के साथ राज्यसभा सांसद रहे अश्क अली टाक ने कहा कि वह मेरे साथ राज्यसभा की उद्योग कमेटी में थे. उनको तो कोई कमेटी में ही गंभीरता से नहीं लेता था.
अश्क अली टाक ने कहा कि अठावले मुंबई के मजाकिया कलाकार की तरह हैं, उनको तो उनका सहयोगी दल भाजपा ही गंभीरता से नहीं लेता, तो कांग्रेस गंभीरता से क्यों लेगी. वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि रामदास अठावले हंसी-ठिठोली बाजी कर रहे हैं. उनको राजस्थान के बारे में कुछ नहीं पता. बिना जानकारी के उन्होंने इस तरीके का बयान दिया है, जिसमें कोई गंभीरता नहीं है.
पढ़ें- अठावले के बयान पर डोटासरा का पलटवार, कहा- केंद्र के मंत्री हैं 'कॉमेडियन', मोदी अकेले चला रहे सरकार
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर लगातार भाजपा के मंत्रियों के बयान आ रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने कहा था कि राजस्थान में हमें अशोक गहलोत की सरकार गिराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सचिन पायलट को संभालने की आवश्यकता थी. सचिन पायलट के साथ अन्याय हो रहा है, इसलिए वह एक दिन और ज्यादा एमएलए के साथ बाहर आ जाएंगे और उनकी सरकार गिर जाएगी.