ETV Bharat / city

पूर्व विधायक का नगर पालिका में निविदा की फाइलें चेक करने का फोटो वायरल, चेयरमैन ने जताई आपत्ति, कहा- किस अधिकार से...? - former mla reached municipality

जयपुर के चौमू नगर पालिका में पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी पहुंचे और अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान उनकी निविदा फाइलों को अवलोकन करने की फोटो सोशल मीडिया में इन दिनों वायरल हो रही है. जिस पर चौमू की चेयरमैन अर्चना कुमावत ने आपत्ति जताई है.

भगवान सहाय सैनी की खबर, चौमू न्यूज, चौमू नगर पालिका खबर, jaipur news, choumu latest news
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:48 PM IST

चौमू (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे की नगर पालिका में शुक्रवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी अधिशासी अधिकारी के चेंबर में पहुंचे और अधिकारी शुभम गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व विधायक अधिशासी अभियंता के चेंबर में रखी निविदा की फाइलों का अवलोकन करते नजर आए.

निविदा की फाइल चेक करने पर चेयरमैन को एतराज

फाइलों का अवलोकन करते हुए कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हम आपको बता दें कि नगरपालिका ने 26 करोड़ रुपयों की निविदा जारी की है. इन्हीं निविदा की फाइलों को पूर्व विधायक चैक करते नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो के बाद पूर्व विधायक भगवान सहाय अब सवालों से घिरते नजर आ रहे है. इस पूरे मसले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें- नसीराबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नहीं बदलेगी खंडित प्रतिमा, तोड़े गए सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी छावनी परिषद

कुमावत ने कहा कि पूर्व विधायक के नगर पालिका में आकर सरकारी फाइलों को चेक करने का औचित्य क्या है. वे किस पद पर हैं जो सरकारी फाइलों को चेक कर रहे हैं. पूर्व विधायक के पास ऐसा कौन सा अधिकार है कि वे इस तरह से नगरपालिका में आकर निविदा की फाइलों को चेक करें. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं जयपुर में हूं. शाम को आऊंगा तब बात करूंगा.

चौमू (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे की नगर पालिका में शुक्रवार को पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी अधिशासी अधिकारी के चेंबर में पहुंचे और अधिकारी शुभम गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व विधायक अधिशासी अभियंता के चेंबर में रखी निविदा की फाइलों का अवलोकन करते नजर आए.

निविदा की फाइल चेक करने पर चेयरमैन को एतराज

फाइलों का अवलोकन करते हुए कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हम आपको बता दें कि नगरपालिका ने 26 करोड़ रुपयों की निविदा जारी की है. इन्हीं निविदा की फाइलों को पूर्व विधायक चैक करते नजर आ रहे हैं. इस वायरल फोटो के बाद पूर्व विधायक भगवान सहाय अब सवालों से घिरते नजर आ रहे है. इस पूरे मसले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें- नसीराबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नहीं बदलेगी खंडित प्रतिमा, तोड़े गए सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी छावनी परिषद

कुमावत ने कहा कि पूर्व विधायक के नगर पालिका में आकर सरकारी फाइलों को चेक करने का औचित्य क्या है. वे किस पद पर हैं जो सरकारी फाइलों को चेक कर रहे हैं. पूर्व विधायक के पास ऐसा कौन सा अधिकार है कि वे इस तरह से नगरपालिका में आकर निविदा की फाइलों को चेक करें. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं जयपुर में हूं. शाम को आऊंगा तब बात करूंगा.

Intro:
एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे की नगर पालिका में आज पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी अधिशासी अधिकारी के चेंबर में पहुंचे और अधिशासी अधिकारी शुभम गुप्ता से मुलाकात की,,,,वहीं पूर्व विधायक अधिशासी अभियंता के चेंबर में रखी निविदा की फाइलों का अवलोकन करते नजर आए..... फाइलों का अवलोकन करते हुए के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ,,,, हम आपको बता दें कि नगरपालिका द्वारा 26 करोड़ रुपयों की निविदा जारी कर दी गई है..... और इन्हीं निविदा की फाइलों को पूर्व विधायक चैक करते नजर आ रहे हैं....पूर्व विधायक भगवान सहाय अब सवालों से घिरते नजर आ रहे है,,,,,,,इस पूरे मसले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत ने सवाल खड़े कर दिए हैं..... कुमावत ने कहा कि पूर्व विधायक के नगर पालिका में आकर सरकारी फाइलों को चेक करने का औचित्य क्या है......वे किस पद पर हैं जो सरकारी फाइलों को चेक कर रहे हैं...... पूर्व विधायक के पास ऐसा कौन सा अधिकार है कि वे इस तरह से नगरपालिका में आकर निविदा की फाइलों को चेक करें ......हालांकि इस पूरे मामले को लेकर जब पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया..... उन्होंने कहा कि मैं जयपुर हूं शाम को आऊंगा तब बात करूंगा।

बाइट_ अर्चना कुमावत,चेयरमैन,नगर पालिका,चौमूंBody:चौमूं
पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी पहुंचे नगर पालिका
EO के चैम्बर में EO शुभम गुप्ता से की मुलाकात
सड़क निर्माण निविदा फाइलों का अवलोकन करते नजर आए पूर्व विधायक
चेयरमैन अर्चना कुमावत ने पूर्व विधायक पर कसा तंज
पूर्व विधायक का सरकारी फाइलों को चैक करने का क्या है औचित्य?
भगवान सहाय सैनी ने किस पद पर होने के नाते फाइलों का किया अवलोकन
पूर्व विधायक के पास क्या है अधिकार-अर्चना कुमावत
इस विषय पर EX MLA भगवान सहाय सैनी में कुछ भी कहने से किया इंकार
"शाम को जयपुर से आकर दुंगा जबाब"Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.