जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया के निधन के महज दो दिन बाद ही उनकी पत्नी शांति पहाड़िया का भी निधन हो गया है. शांति पहाड़िया पूर्व सांसद और विधायक रह चुकी हैं. शांति पहाड़िया का अंतिम संस्कार गुरुग्राम के सेक्टर 32 में आज दोपहर को होगा. पहाड़िया के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित विभिन्न राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
शांति पहाड़िया का भी गुरुग्राम के अस्पताल में उपचार चल रहा था. वहां उपचार के दौरान ही उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे भी कोरोना से पीड़ित थी. शांति पहाड़िया दो बार विधायक और एक बार राज्यसभा की सांसद रही है. भरतपुर की वैर सीट से शांति पहाड़िया पूर्व विधायक रह चुकी हैं.
पढ़ें: राजस्थान के पूर्व CM जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की शोक संवेदना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने शांति पहाड़िया के निधन की खबर को अत्यंत दुखद बताया और यह भी कहा कि जगन्नाथ पहाड़िया और शांति पहाड़िया दोनों साथ ही जीवन पर्यंत राजनीति में सक्रिय रहे. गहलोत ने लिखा कि पहाड़िया ने पार्टी के लिए व जनप्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दीं. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. गौरतलब है कि 2 दिन पहले 20 मई को पूर्व मुख्यमंत्री और शांति पहाड़िया के पति जगन्नाथ पहाड़िया का भी कोरोना से ही निधन हुआ था.