ETV Bharat / city

पीपीई किट घोटाले में लीपापोती नहीं दंडात्मक और वसूली की कार्रवाई करे सरकार: पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ - वसूली की कार्रवाई

पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने पीपीई किट खरीद में घोटालेबाजों के नाम उजागर करने और इस हेराफेरी में लिप्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही सराफ ने कहा है कि इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई के साथ वसूली की कार्रवाई भी होनी चाहिए.

jaipur news, former medical minister, PPE kit scam
पीपीई किट में भाजपा नेता सराफ ने सरकार पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 9:07 AM IST

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने पीपीई किट खरीद में घोटालेबाजों के नाम उजागर करने और इस हेराफेरी में लिप्त आरएमएससीएल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. सराफ ने कहा है कि सरकार इस घोटाले में केवल एक अधिकारी को पद से हटा कर मामला रफा-दफा करने में जुटी है, जबकि इसमें दंडात्मक कार्रवाई के साथ वसूली की कार्रवाई भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि चिकित्सा कर्मियों में बढ़ते संक्रमण का एक बड़ा कारण कटी-फटी और खराब पीपीई किट होना है. कालीचरण सराफ के अनुसार कोरोना काल के दौरान विभाग के अधिकारियों ने जमकर धांधली करते हुए पहले तो टेंडर ही नहीं किए और जब टेंडर किए तो कम रेट वाली कंपनियों से यह कहते हुए खरीदने से मना कर दिया कि उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि विभाग ने क्वालिटी का हवाला देते हुए फिर से टेंडर किए और बहुत अधिक मूल्य की पीपीई किट भी खरीदी, वो भी कटी-फटी और खराब क्वालिटी की, जिनसे बचाव तो नहीं हुआ, लेकिन हेल्थ वॉरियर्स में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते गए.

यह भी पढ़ें- अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

सराफ के अनुसार विभाग ने 28 अप्रैल को नया टेंडर किया था, जिसे 2 मई को बंद कर दिया, जिसमें सबसे कम रेट 296 वाली कंपनी को फाइनल किया गया और 14 मई को पहले से सप्लाई कर रही कंपनी से नई रेट लेकर पीपीई किटी खरीदकर अस्पताल में सप्लाई की गई. गौर करने की बात यह है कि नई रेट 340 की दर से 75 हजार किट खरीदी गई अर्थात 44 रुपए प्रति किट अधिक मूल्य से 33 लाख से अधिक का भुगतान किया गया. इस सारे घटनाक्रम से साफ प्रतीत होता है कि कंपनियों और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पीपीई किट सप्लाई में भ्रष्टाचार हुआ है और पूर्व में मास्क की खरीद में भी इसी तरह का घोटाला उजागर हो चुका है.

लीपापोती ना करें, बल्कि जिम्मेदारों के नाम हो उजागर

कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ये घोटाला उजागर होने के बाद महज एक अधिकारी को पद से हटाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है. बल्कि होना तो यह चाहिए था कि पीपीपी किट खरीद में हुए घोटाले के सभी जिम्मेदारों के नाम उजागर करके प्रभावी कार्रवाई करना चाहिए थी, ताकि किट सप्लाई में किए गए अतिरिक्त भुगतान की कंपनियों से वसूली की जाए.

जयपुर. पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक कालीचरण सराफ ने पीपीई किट खरीद में घोटालेबाजों के नाम उजागर करने और इस हेराफेरी में लिप्त आरएमएससीएल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है. सराफ ने कहा है कि सरकार इस घोटाले में केवल एक अधिकारी को पद से हटा कर मामला रफा-दफा करने में जुटी है, जबकि इसमें दंडात्मक कार्रवाई के साथ वसूली की कार्रवाई भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

सराफ ने एक बयान जारी कर कहा कि चिकित्सा कर्मियों में बढ़ते संक्रमण का एक बड़ा कारण कटी-फटी और खराब पीपीई किट होना है. कालीचरण सराफ के अनुसार कोरोना काल के दौरान विभाग के अधिकारियों ने जमकर धांधली करते हुए पहले तो टेंडर ही नहीं किए और जब टेंडर किए तो कम रेट वाली कंपनियों से यह कहते हुए खरीदने से मना कर दिया कि उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि विभाग ने क्वालिटी का हवाला देते हुए फिर से टेंडर किए और बहुत अधिक मूल्य की पीपीई किट भी खरीदी, वो भी कटी-फटी और खराब क्वालिटी की, जिनसे बचाव तो नहीं हुआ, लेकिन हेल्थ वॉरियर्स में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते गए.

यह भी पढ़ें- अलवर: Corona केस मिलने के बाद क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव

सराफ के अनुसार विभाग ने 28 अप्रैल को नया टेंडर किया था, जिसे 2 मई को बंद कर दिया, जिसमें सबसे कम रेट 296 वाली कंपनी को फाइनल किया गया और 14 मई को पहले से सप्लाई कर रही कंपनी से नई रेट लेकर पीपीई किटी खरीदकर अस्पताल में सप्लाई की गई. गौर करने की बात यह है कि नई रेट 340 की दर से 75 हजार किट खरीदी गई अर्थात 44 रुपए प्रति किट अधिक मूल्य से 33 लाख से अधिक का भुगतान किया गया. इस सारे घटनाक्रम से साफ प्रतीत होता है कि कंपनियों और विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से पीपीई किट सप्लाई में भ्रष्टाचार हुआ है और पूर्व में मास्क की खरीद में भी इसी तरह का घोटाला उजागर हो चुका है.

लीपापोती ना करें, बल्कि जिम्मेदारों के नाम हो उजागर

कालीचरण सराफ ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने ये घोटाला उजागर होने के बाद महज एक अधिकारी को पद से हटाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है. बल्कि होना तो यह चाहिए था कि पीपीपी किट खरीद में हुए घोटाले के सभी जिम्मेदारों के नाम उजागर करके प्रभावी कार्रवाई करना चाहिए थी, ताकि किट सप्लाई में किए गए अतिरिक्त भुगतान की कंपनियों से वसूली की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.