ETV Bharat / city

पूर्व आईएएस संधू ने कोर्ट से मांगी आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी

एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी पूर्व आईएएस जीएस संधू ने दुबई जाने की अनुमति को लेकर एसीबी कोर्ट क्रम 4 में प्रार्थना पत्र पेश किया है. कोर्ट जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति को लेकर 22 अगस्त को फैसला देगी.

Former IAS Sandhu,  IAS Sandhu seeks court permission
कोर्ट से मांगी आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी.
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 9:27 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 11:55 PM IST

जयपुर. एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू ने एसीबी कोर्ट क्रम-4 में प्रार्थना पत्र पेश कर (seeks court permission to go to Dubai) दुबई जाने की अनुमति मांगी है. अदालत आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति को लेकर 22 अगस्त को फैसला देगी.

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अर्जी पर आपत्ति नहीं जताते हुए कहा कि संधू को पूर्व में भी विदेश जाने की अनुमति दी जा चुकी है. वहीं अदालत में पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया कि वह आरसीए का सलाहकार है और प्रदेश में क्रिकेट के आधारभूत ढांचे की रूपरेखा तैयार करने में योगदान दे रहा है. आरसीए ने दुबई में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में अपने प्रतिनिधियों को भेजने का निर्णय लिया है. यह दल वहां पर स्थानीय स्टेडियम का निरीक्षण करेगा और उन निवेशकों से मुलाकात करेगा जिनकी रुचि राजस्थान में क्रिकेट संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश की है.

पढ़ेंः Gs Sandhu IAS: Ex IAS जीएस संधू सहित 3 अफसरों के खिलाफ केस वापस लेने पर फैसला शुक्रवार को , ACB Court सुनाएगी फैसला

आरसीए ने प्रार्थी को भी इस दल के साथ भेजने का निर्णय लिया है. यह दल 26 अगस्त को रवाना होकर एक सितंबर को वापस आएगा. इसलिए उसे आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी दी जाए. बता दें कि 2016 में एसीबी ने गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी को एकल पट्टा जारी करने में हुई धांधली को लेकर मामला दर्ज किया था. एसीबी ने रामशरण सिंह की शिकायत पर कंपनी के प्रोपराइटर शैलेन्द्र गर्ग, यूडीएच के पूर्व सचिव जीएस संधू, जेडीए जोन-10 के तत्कालीन उपायुक्त ओंकारमल सैनी, निष्काम दिवाकर, गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों अनिल अग्रवाल व विजय मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

जयपुर. एकल पट्टा प्रकरण में आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू ने एसीबी कोर्ट क्रम-4 में प्रार्थना पत्र पेश कर (seeks court permission to go to Dubai) दुबई जाने की अनुमति मांगी है. अदालत आरोपी पूर्व आईएएस और आरसीए के सलाहकार जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति को लेकर 22 अगस्त को फैसला देगी.

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक ने अर्जी पर आपत्ति नहीं जताते हुए कहा कि संधू को पूर्व में भी विदेश जाने की अनुमति दी जा चुकी है. वहीं अदालत में पेश प्रार्थना पत्र में कहा गया कि वह आरसीए का सलाहकार है और प्रदेश में क्रिकेट के आधारभूत ढांचे की रूपरेखा तैयार करने में योगदान दे रहा है. आरसीए ने दुबई में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में अपने प्रतिनिधियों को भेजने का निर्णय लिया है. यह दल वहां पर स्थानीय स्टेडियम का निरीक्षण करेगा और उन निवेशकों से मुलाकात करेगा जिनकी रुचि राजस्थान में क्रिकेट संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश की है.

पढ़ेंः Gs Sandhu IAS: Ex IAS जीएस संधू सहित 3 अफसरों के खिलाफ केस वापस लेने पर फैसला शुक्रवार को , ACB Court सुनाएगी फैसला

आरसीए ने प्रार्थी को भी इस दल के साथ भेजने का निर्णय लिया है. यह दल 26 अगस्त को रवाना होकर एक सितंबर को वापस आएगा. इसलिए उसे आरसीए दल के साथ दुबई जाने की मंजूरी दी जाए. बता दें कि 2016 में एसीबी ने गणपति कंस्ट्रक्शन कंपनी को एकल पट्टा जारी करने में हुई धांधली को लेकर मामला दर्ज किया था. एसीबी ने रामशरण सिंह की शिकायत पर कंपनी के प्रोपराइटर शैलेन्द्र गर्ग, यूडीएच के पूर्व सचिव जीएस संधू, जेडीए जोन-10 के तत्कालीन उपायुक्त ओंकारमल सैनी, निष्काम दिवाकर, गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारियों अनिल अग्रवाल व विजय मेहता के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Aug 20, 2022, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.