ETV Bharat / city

Big News : पूर्व आईएएस संधू सहित तीनों अफसरों पर चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने खारिज की अर्जी - पूर्व आईएएस संधू सहित तीनों अफसरों पर चलेगा मुकदमा

एसीबी मामलों की विशेष अदालत (ACB Court Big Decision in Former IAS Sandhu Case) ने एकल पट्टा प्रकरण से जुड़े मामले में पूर्व आईएएस जीएस संधू (Former IAS GS Sandhu) और पूर्व आरएएस निष्काम दिवाकर सहित आरएएस ओंकार मल सैनी के खिलाफ केस वापस लेने की एसीबी की ओर से पेश अर्जी को खारिज (ACB Court Dismissed the Application) कर दिया है. अदालत ने संधू के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए उन्हें अमेरिका जाने के लिए सशर्त 9 दिसंबर तक की अनुमति दी है.

Former IAS GS Sandhu
पूर्व आईएएस संधू सहित तीनों अफसरों पर चलेगा मुकदमा
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:52 PM IST

जयपुर. एसीबी की विशेष अदालत (ACB Court) ने कहा कि संधू पासपोर्ट और वीजा को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष आपराधिक मुकदमों की जानकारी देने के संबंध में शपथ पत्र पेश करें. एसीबी की ओर से अर्जी में कहा गया है कि राज्य स्तरीय कमेटी ने इन तीनों तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ केस वापस लेने की सिफारिश की है.

एसीबी ने भी अनुसंधान में माना है कि मामले में विवादित भूमि सरकारी नहीं है. न तो मूल पट्टेधारियों ने कोई शिकायत की है और न ही राज्य सरकार या जेडीए ने एसीबी में कोई शिकायत दी थी. इसके अलावा तीनों अफसरों के खिलाफ भी कोई शिकायत नहीं है और न ही उनका नाम एफआईआर में है. ऐसे मामलों में अनावश्यक तौर पर अभियोजन का सामना करने से राज्य के अफसरों का मनोबल गिरेगा, जो जनहित में नहीं होगा.

पढे़ं : लूटमार के इरादे से हत्या कर शव घर में छुपाने वाले को आजीवन कारावास

इसलिए इनके खिलाफ लंबित केस वापस लेने की अनुमति दी जाए, जिसका विरोध करते हुए परिवादी रामशरण सिंह की ओर से कहा गया कि यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है. एसीबी ने अनुसंधान कर तीनों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था, लेकिन अब एसीबी सरकार के इशारे पर केस वापस लेना चाहती है.

पढ़ें : पूर्व आईएएस जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति पर फैसला कल

हाईकोर्ट भी संधू (Former IAS GS Sandhu will face trial) के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए पेश याचिका को खारिज कर चुका है. ऐसे में एसीबी को केस वापस लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एसीबी के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए संधू को विदेश जाने की सशर्त अनुमति दे दी है.

जयपुर. एसीबी की विशेष अदालत (ACB Court) ने कहा कि संधू पासपोर्ट और वीजा को लेकर संबंधित अधिकारियों के समक्ष आपराधिक मुकदमों की जानकारी देने के संबंध में शपथ पत्र पेश करें. एसीबी की ओर से अर्जी में कहा गया है कि राज्य स्तरीय कमेटी ने इन तीनों तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ केस वापस लेने की सिफारिश की है.

एसीबी ने भी अनुसंधान में माना है कि मामले में विवादित भूमि सरकारी नहीं है. न तो मूल पट्टेधारियों ने कोई शिकायत की है और न ही राज्य सरकार या जेडीए ने एसीबी में कोई शिकायत दी थी. इसके अलावा तीनों अफसरों के खिलाफ भी कोई शिकायत नहीं है और न ही उनका नाम एफआईआर में है. ऐसे मामलों में अनावश्यक तौर पर अभियोजन का सामना करने से राज्य के अफसरों का मनोबल गिरेगा, जो जनहित में नहीं होगा.

पढे़ं : लूटमार के इरादे से हत्या कर शव घर में छुपाने वाले को आजीवन कारावास

इसलिए इनके खिलाफ लंबित केस वापस लेने की अनुमति दी जाए, जिसका विरोध करते हुए परिवादी रामशरण सिंह की ओर से कहा गया कि यह भ्रष्टाचार का गंभीर मामला है. एसीबी ने अनुसंधान कर तीनों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था, लेकिन अब एसीबी सरकार के इशारे पर केस वापस लेना चाहती है.

पढ़ें : पूर्व आईएएस जीएस संधू के विदेश जाने की अनुमति पर फैसला कल

हाईकोर्ट भी संधू (Former IAS GS Sandhu will face trial) के मामले में दर्ज एफआईआर को रद्द करने के लिए पेश याचिका को खारिज कर चुका है. ऐसे में एसीबी को केस वापस लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने एसीबी के प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए संधू को विदेश जाने की सशर्त अनुमति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.