जयपुर. प्रदेश में शनिवार देर रात जारी हुई आईएएस तबादला सूची प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. चर्चा का विषय इसलिए क्योंकि इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास तैनात उनके ओएसडी आईएएस गजानंद शर्मा को सरकार ने वापस ले लिया है.
बता दें कि गजानंद शर्मा का तबादला अब भू-प्रबंधन आयुक्त और पदेन निदेशक पद पर किया गया है. खास बात यह है कि इस सूची में गजानंद शर्मा का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास ओएसडी पद पर नया अधिकारी कौन लगेगा इसका कोई उल्लेख नहीं है.
पढ़ें- अजमेर में 250 हेड कांस्टेबल ने आजमाया अपना भाग्य, SI के 59 पदों के लिए दी परीक्षा
दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने भी पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को दी जाने वाली आवास सहित अन्य सुविधाओं को असंवैधानिक करार दिया था और कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधाएं नहीं दी जा सकती. इसके बाद पूर्व सीएम की सुविधाओं को लेकर पॉलिसी बनाए जाने की बात कही गई थी.
वहीं इस साल जनवरी में जारी तबादला सूची में गजानंद शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ओएसडी पद पर यथावत रखा गया था, जिस पर आरएलपी विधायक रहे हनुमान बेनीवाल ने विरोध भी किया था तब यह मामला सुर्खियों में आया था.