जयपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने होंगे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की उस अपील को खारिज कर दिया है, जिसमें सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से इस संबंध में दिए आदेश को चुनौती दी थी. न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील को खारिज करते हुए माना कि राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले में कोई खामी नहीं है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव : पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों के लिए अधिसूचना होगी जारी
राजस्थान हाइकोर्ट ने गत वर्ष 4 सितंबर को मिलाप चंद डंडिया की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था की लोकतंत्र में आमजन और पूर्व मुख्यमंत्री में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में उन्हें इस तरह आजीवन आवास सहित अन्य सुविधाएं नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही अदालत ने इस संबंध में राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन अधिनियम, 2017 की धारा 7 बीबी और धारा 11(2) को रद्द कर दिया था.
पढ़ेंः राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से, 300 परीक्षा केंद्र होंगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में
डंडिया की ओर से जनहित याचिका में कहा गया था की राज्य सरकार ने राजस्थान मंत्री वेतन संशोधन अधिनियम, 2017 में प्रावधान कर पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन सुविधाएं देने का प्रावधान किया. इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री को आजीवन आवास, कार और नौ लोगों का स्टाफ निशुल्क उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा संविधान में सिर्फ पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री और मंत्री आदि के वेतन-भत्तों को लेकर प्रावधान किए गए हैं.