जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की कार का एक्सीडेंट हो गया. सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे अपनी लग्जरी कार में सवार होकर विद्याधर नगर से सिविल लाइंस की ओर आ रही थीं. इसी दौरान बियानी गर्ल्स कॉलेज कट पर एक कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिस कार ने राजे की कार को टक्कर मारी, उसे एक युवती चला रही थी. जब युवती ने यह देखा कि जिस कार को उसने टक्कर मारी है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद हैं तो उसके भी होश उड़ गए.
जल्दबाजी में कार निकालने के चलते हुआ हादसा : कार चला रही युवती ने जब यह देखा कि टी-पॉइंट से एक कार निकलकर सड़क की ओर आ रही है तो उसने पहले अपनी कार को निकालने की जल्दबाजी करते हुए कार की स्पीड बढ़ा दी. जिसके चलते वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठी और सीधे जाकर (Girl Hit Vasundhara Raje Car in Jaipur) राजे की कार को टक्कर दे मारी.
-
बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी। साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। pic.twitter.com/2m09byiR4L
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी। साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। pic.twitter.com/2m09byiR4L
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2022बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी। साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। pic.twitter.com/2m09byiR4L
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2022बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी। साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी। pic.twitter.com/2m09byiR4L
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 3, 2022
राजे कार में फ्रंट सीट पर बैठी हुई थीं और उसी ओर युवती ने कार को टक्कर मारी. हालांकि, युवती ने कार से नीचे उतर कर राजे से माफी मांगी. जिस पर राजे ने युवती को माफ करते हुए (Vasundhara Raje Latest News) सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की हिदायत दी और फिर वहां से सिविल लाइंस के लिए रवाना हो गई. इसके बाद पुलिस ने भी युवती को सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाने की हिदायत देकर वहां से जाने दिया.
इसके बाद राजे ने ट्वीट कर कहा कि मैं अयोध्या से आए संत श्री गोविंद देव गिरी जी महाराज के दर्शन करने विद्याधर नगर (जयपुर) जा रही थी. तभी तान्या की कार मेरी कार से आ टकराई. मैं तो सहम गयी थी, लेकिन तान्या भी काफ़ी घबरा गई. जैसे ही मुझे पता चला मैंने उसे समझाया कि सावधानी जीवन को ख़तरे से बचाती है. बाद में वो अपने पिता के साथ मेरे निवास पर आई और उसने मुझसे वादा किया कि भविष्य में कभी इतनी तेज गति से गाड़ी नहीं चलाएगी, अपना ध्यान रखेगी. साथ ही अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी.