जयपुर. राजधानी जयपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गठित की गई निर्भया स्क्वाड को अब पहले की तुलना में और भी संगठित किया गया है. निर्भया स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी बेहतर तरीके से काम कर सके इसके लिए उसे दो भागों में विभाजित करते हुए नॉर्थ और साउथ दो एडिशनल डीसीपी लगाए गए हैं.
इसके साथ ही राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में निर्भया स्क्वाड की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए एक ऑफिस सेटअप भी तैयार किया गया है. जिसके तहत निर्भया स्क्वाड में शामिल महिला पुलिस कर्मियों की अटेंडेंट सहित तमाम क्रियाकलापों को मॉनिटर किया जा रहा है.
डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी जयपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए निर्भया स्क्वाड की दो स्पेशल विंग बनाई गई है. जिसमें पहली सिविल विंग शामिल है. सिविल विंग में सेल्फ डिफेंस में महारत हासिल महिला कमांडो को पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ शहर में चिन्हित विभिन्न हॉटस्पॉट, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन के विभिन्न साधन और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है, जो सादा वस्त्रों में तैनात रहती हैं और महिलाओं व युवतियों को परेशान करने वाले मनचलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें दबोचने का काम करती हैं.
इसके साथ ही निर्भया स्क्वाड की एक अन्य एजुकेशन विंग का भी गठन किया गया है. जिसके तहत निर्भय स्क्वाड की महिला पुलिसकर्मी विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जाकर बच्चियों व युवतियों को पॉक्सो एक्ट, उनके अधिकार व कानून के बारे में जानकारी प्रदान करेंगी. इन तमाम कार्यों की मॉनिटरिंग पुलिस के आला अधिकारियों के स्तर पर की जा रही है.