जयपुर. सरिस्का बाघ परियोजना की टहला रेंज में तैनात वनरक्षक भवानी सिंह को देर रात सांप ने डस लिया. भवानी सिंह की कुशलक्षेम पुछने के लिए खुद वन मंत्री सुखराम विश्नोई एसएमएस अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने आईसीयू में वनरक्षक की कुशलक्षेम पूछी और उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने शनिवार को जयपुर में सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचकर सांप के डसने से घायल हुए वनरक्षक की कुशलक्षेम पूछी. साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच
वनमंत्री ने अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों से वनरक्षक के इलाज की पूरी जानकारी ली और उचित इलाज के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वन विभाग के उच्चाधिकारियों को भी वनरक्षक की पूरी देखरेख निर्देश दिए है. वनमंत्री बिश्नोई का कहना है कि कार्मिक हमारे परिवार के सदस्य की तरह है. उनके साथ ड्यूटी के दौरान कुछ अनहोनी होने पर उनकी समुचित देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है. वनरक्षक के हो रहे इलाज के प्रति संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन एवं चिकित्सकों की तरफ से भवानी सिंह का बेहतरीन इलाज किया जा रहा है. उन्होंने भवानी सिंह के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.