जयपुर. राजधानी के आमेर में सराय बावड़ी स्थित विद्यालय परिसर में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों अनुसार हिंदुस्तान स्काउट्स और गाइड्स जयपुर की ओर से वन महोत्सव का आयोजन किया गया.
पढ़ें- उदयपुर: पुलिस ने बाल मजदूरी से 6 बच्चों को कराया मुक्त
विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के डीओ मुकेश सैनी और विशिष्ट अतिथि जिला सचिव सुरेश कुमार टेलर मौजूद रहे. स्काउट एंड गाइड के डीओ मुकेश सैनी ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
स्काउट्स एंड गाइड के साथ विद्यालय के अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने भी पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. सभी ने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर आमजन को भी जागरूक करने का संकल्प लिया है.
इस मौके पर फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। सचिव सुरेश टेलर ने विद्यार्थियों को सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए वृक्षारोपण करने और उसकी सेवा करने की प्रेरणा के साथ नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना जीवन में उतारने की प्रेरणा दी.
पढ़ें- अजमेर में भाजपा की ई-बुक का हुआ अनावरण, लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों का है जिक्र
विद्यालय अध्यापकों ने वृक्षारोपण का महत्व समझाते हुए घर-घर हरियाली की मुहिम चलाने का आह्वान किया. स्कूल अध्यापक सतीश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और लोगों से अपील की है कि 3 दिन तक प्रत्येक अभिभावक और विद्यार्थी अपने घर व आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण के साथ स्वच्छता अभियान चलाएं. पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेंगे तभी पर्यावरण संरक्षित हो पाएगा. भारतीय संस्कृति में पेड़ पौधों की पूजा भी की जाती है. कई पेड़ पौधों में तो देवताओं का वास माना जाता है.