जयपुर. वन विभाग के चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने अरण्य भवन में आज गुरुवार को वन विभाग के अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ अहम बैठक ली. बैठक में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू करने सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. वही रणथंबोर के जोन 1 से 5 में फूल डे और आफ डे सफारी बंद करने का निर्णय लिया है. वन विभाग का निर्णय 1 अक्टूबर से प्रदेश के 3 टाइगर रिजर्व पार्क में लागू होगा.
रणथंभौर के जोन 1 से जोन 5 में फुल डे और आफ डे सफारी को बंद कर दिया जाएगा. बाकी बचे जोन में भी सफारी को सीमित किया जाएगा. 1 अक्टूबर से वन विभाग का निर्णय लागू होगा. बैठक में मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई. सरिस्का और रणथंभौर में क्या बदलाव किए जाएं ताकि बाघ संरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही बाघों की संख्या में वृद्धि भी हो इस पर भी गंभीर चर्चा की गई.
पढे़ंः विधानसभा में 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए एक्सईएन और एईएन
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में एंक्लोजर तैयार करने और सरिस्का टाइगर पार्क के संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही बैठक में ऑनलाइन टिकटिंग की खामियों पर भी चर्चा की गई. बैठक में फैसला लिया गया कि ऑनलाइन टिकटिंग को पुख्ता किया जाएगा और ऑनलाइन बोर्डिंग पास की भी व्यवस्था की जाएगी. जिससे पर्यटकों के मोबाइल पर भी उपलब्ध हो सके. सरिस्का और मुकुंदरा में जो नए रूट खोले जाने हैं उन पर भी चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया गया. जिसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा.