ETV Bharat / city

तौकते तूफान के मद्देनजर सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर वन विभाग ने जारी किए निर्देश - तौकते को लेकर वन विभाग भी अलर्ट

राजस्थान में मंगलवार को तौकते तूफान दस्तक दे चुका है. इस तूफान के कारण अब वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है. वन विभाग की ओर से सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Forest department, rajasthan corona case
तौकते तूफान के चलते वन विभाग ने जारी किए जरूरी दिशा निर्देश
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:27 PM IST

जयपुर. प्रदेश तौकते तूफान की संभावना को देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. तौकते तूफान के मद्देनजर सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर वन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. दक्षिणी जिलों में तौकते तूफान के प्रवेश के कारण होने वाले अतिवृष्टि और तेज हवाओं जैसी मौसमी तीव्रता को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख श्रुति शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किये है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा के मुताबिक राज्य के दक्षिणी जिलों के वन अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित और सचेत किया गया है कि वर्तमान में हो रहे तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य, नर्सरियों में पौधे तैयारी और संधारण कार्य को ध्यान में रखते हुए पूरी सुरक्षात्मक तैयारी करें. ताकि पत्ता संग्रहण कार्य और नर्सरी कार्य पर इसका कुप्रभाव सीमित रहे.

इस दौरान प्रत्येक स्तर पर संपादित किए जाने वाले समस्त कार्यकलापों में कोविड बचाव के अनुकूल व्यवहार प्रदर्शित किया जाए. श्रुति शर्मा ने निर्देश दिया है कि इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी व्यक्तिगत सुरक्षा का भी ध्यान रखें. इन जिलों के उप वन संरक्षक संबंधित तैयारियों का स्वयं जायजा लेंगे और समय रहते इन्हें पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें- चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, दूसरी तरफ पाइप दे रहे हादसों को निमंत्रण

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने तौकते तूफान की वजह से पेड़ों के क्षतिग्रस्त होने और वन विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है.

जयपुर. प्रदेश तौकते तूफान की संभावना को देखते हुए वन विभाग भी अलर्ट हो गया है. तौकते तूफान के मद्देनजर सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर वन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. दक्षिणी जिलों में तौकते तूफान के प्रवेश के कारण होने वाले अतिवृष्टि और तेज हवाओं जैसी मौसमी तीव्रता को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख श्रुति शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को सुरक्षात्मक तैयारियों को लेकर निर्देश जारी किये है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा के मुताबिक राज्य के दक्षिणी जिलों के वन अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित और सचेत किया गया है कि वर्तमान में हो रहे तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य, नर्सरियों में पौधे तैयारी और संधारण कार्य को ध्यान में रखते हुए पूरी सुरक्षात्मक तैयारी करें. ताकि पत्ता संग्रहण कार्य और नर्सरी कार्य पर इसका कुप्रभाव सीमित रहे.

इस दौरान प्रत्येक स्तर पर संपादित किए जाने वाले समस्त कार्यकलापों में कोविड बचाव के अनुकूल व्यवहार प्रदर्शित किया जाए. श्रुति शर्मा ने निर्देश दिया है कि इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी व्यक्तिगत सुरक्षा का भी ध्यान रखें. इन जिलों के उप वन संरक्षक संबंधित तैयारियों का स्वयं जायजा लेंगे और समय रहते इन्हें पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें- चक्रवाती तूफान तौकते को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर, दूसरी तरफ पाइप दे रहे हादसों को निमंत्रण

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने तौकते तूफान की वजह से पेड़ों के क्षतिग्रस्त होने और वन विभाग के नियंत्रणाधीन क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध होने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए भी सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.