जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को आदेश जारी कर प्रदेश के विधायकों को विधायक कोष से सैनिटाइजर और मास्क के लिए 1 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. जिसके बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कोरोना वायरस से बचाव के प्रयासों के लिए अपना 2 माह का वेतन देने की स्वीकृति दी है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता और अति संवेदनशीलता को देखते हुए आमजन को राहत प्रदान करने के लिए अपने विधायक कोष में से 1 लाख रुपये की राशि मास्क और सैनिटाइजर खरीद कर वितरित करवाने और 5 लाख रुपये की राशि से कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए सांचौर और चिलवाना राजकीय सामान्य अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की खरीदारी के लिए कुल मिलाकर 6 लाख रुपये राशि की स्वीकृति दी है.
पढ़ें: COVID-19 राहत कोष में एक-एक लाख देंगे गहलोत के सभी मंत्री, कांग्रेस विधायक देंगे एक माह का वेतन
इसके साथ ही अपना 2 माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष के कोविड-19 राहत कोष में देने की स्वीकृति दी है. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है और लॉकडाउन के चलते प्रदेश की सीमाओं को भी सील किया गया है. प्रदेश में अति आवश्यक सेवाएं राशन, सब्जी, मेडिकल और खान-पान संबंधित दुकानों को छोड़कर सभी बाजार और दुकानें बंद रहेगी.
पढ़ें: बाड़मेर विधायक का सीएम सहायता कोष में 2 लाख का सहयोग
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में रहकर साफ-सफाई से रहे, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकें. केवल अति आवश्यक कार्य होने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और तुरंत वापस अपने घर लौट जाए. बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है, साथ ही धारा 144 भी लगाई गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जंग में सरकार का सहयोग करें.