ETV Bharat / city

जयपुर में सुचारू होगी खाद्य आपूर्ति, ईटीवी की पहल पर व्यापारियों को राहत - राजस्थान न्यूज

मंगलवार को ईटीवी भारत पर जयपुर की कुकरखेड़ा मंडी में रियलिटी चेक के बाद व्यापारी वर्ग की समस्याओं को लेकर ईटीवी भारत ने मंडी प्रशासन से बात की. जिसके बाद मंडी प्रशासन ने पहल करते हुए व्यापारियों को राहत दी है. जिसके चलते मंडी तक आने और सुचारू कारोबार के लिए लॉकडाउन के बीच मंडी स्तर पर वाहनों को पास जारी करने के आदेश दिए हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान लॉकडाउन, रिटेल कारोबारी
लॉक डाउन के बीच मंडी स्तर पर वाहनों को जारी होंगे पास
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 6:32 PM IST

जयपुर. राजधानी के रिटेल कारोबारियों ने खाद्य सामग्री की किल्लत और दामों में इजाफे के लिए मंडी स्तर से हो रही ढीली सप्लाई को जिम्मेदार बताया था. उसके बाद ईटीवी भारत की टीम जयपुर की सबसे बड़ी कुकर खेडा मंडी पहुंची और व्यापारियों का रुख जाना.

व्यापारियों के मुताबिक अगर होलसेल का सामान रिटेल शॉप पर पहुंचाया जाता है तो इस दौरान लॉकडाउन के तहत जारी नाकाबंदी पर उनकी मालवाहक गाड़ी को जप्त किए जाने की धमकी पुलिस प्रशासन की ओर से दी जाती है. जाहिर है कि माल ले जाते वक्त बिल और बिल्टी होती है, लेकिन वापसी के वक्त ड्राइवर खाली हाथ होता है. ऐसे में लॉकडाउन की पालना करा रही पुलिस की सख्ती के आगे वह लोग बेबस हो जाते हैं.

मंगलवार सुबह ही व्यापारियों ने बताया कि उनके दो साथियों की मंडी आते वक्त गाड़ियों को जप्त कर लिया गया था. ऐसे हालात में शहर में सुचारू सप्लाई कैसे की जाए, इसके लिए रास्ता तलाशना जरूरी था. जिसके बाद ईटीवी की टीम कुकरखेड़ा मंडी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय पर पहुंची. जहां मंडी के सहायक सचिव पृथ्वीराज राठौड़ ने यह भरोसा दिलाया कि ईटीवी भारत ने व्यापारियों के लिए सेतु का काम किया है और अब वे जल्द पास जारी करेंगे.

ये पढे़ें- लॉकडाउन के दौरान सामाजित दायित्व निभा रहे शहर के भामाशाह, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं भोजन

ईटीवी भारत ने अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक बार फिर जयपुर शहर के रिटेल व्यापारियों के जरिए आमजन तक खाद्य सामग्री सुचारू रूप से पहुंचे इसके इंतजाम किए हैं. बता दें कि प्रशासन ने कृषि मंडी स्तर पर वाहनों को पास जारी कर व्यापारियों को अग्रिम राहत पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया है.

जयपुर. राजधानी के रिटेल कारोबारियों ने खाद्य सामग्री की किल्लत और दामों में इजाफे के लिए मंडी स्तर से हो रही ढीली सप्लाई को जिम्मेदार बताया था. उसके बाद ईटीवी भारत की टीम जयपुर की सबसे बड़ी कुकर खेडा मंडी पहुंची और व्यापारियों का रुख जाना.

व्यापारियों के मुताबिक अगर होलसेल का सामान रिटेल शॉप पर पहुंचाया जाता है तो इस दौरान लॉकडाउन के तहत जारी नाकाबंदी पर उनकी मालवाहक गाड़ी को जप्त किए जाने की धमकी पुलिस प्रशासन की ओर से दी जाती है. जाहिर है कि माल ले जाते वक्त बिल और बिल्टी होती है, लेकिन वापसी के वक्त ड्राइवर खाली हाथ होता है. ऐसे में लॉकडाउन की पालना करा रही पुलिस की सख्ती के आगे वह लोग बेबस हो जाते हैं.

मंगलवार सुबह ही व्यापारियों ने बताया कि उनके दो साथियों की मंडी आते वक्त गाड़ियों को जप्त कर लिया गया था. ऐसे हालात में शहर में सुचारू सप्लाई कैसे की जाए, इसके लिए रास्ता तलाशना जरूरी था. जिसके बाद ईटीवी की टीम कुकरखेड़ा मंडी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय पर पहुंची. जहां मंडी के सहायक सचिव पृथ्वीराज राठौड़ ने यह भरोसा दिलाया कि ईटीवी भारत ने व्यापारियों के लिए सेतु का काम किया है और अब वे जल्द पास जारी करेंगे.

ये पढे़ें- लॉकडाउन के दौरान सामाजित दायित्व निभा रहे शहर के भामाशाह, जरूरतमंदों को बांट रहे हैं भोजन

ईटीवी भारत ने अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक बार फिर जयपुर शहर के रिटेल व्यापारियों के जरिए आमजन तक खाद्य सामग्री सुचारू रूप से पहुंचे इसके इंतजाम किए हैं. बता दें कि प्रशासन ने कृषि मंडी स्तर पर वाहनों को पास जारी कर व्यापारियों को अग्रिम राहत पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.