जयपुर. प्रदेशभर में आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावटखरी पर लगाम लगाने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जयपुर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने रविवार को वाटिका, क्वींस रोड, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर और वैशाली नगर में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने अलवर से जयपुर में बेचने के लिए लाया गए 500 किलो दूषित पनीर को नष्ट कराया और 50 किलो खराब मसाले जब्त किए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि खाद्य निरीक्षकों की एक टीम ने जयपुर पुलिस की सूचना पर रविवार देर रात तक चली कार्रवाई में 500 किलो पनीर नष्ट कराया. इस पनीर को प्रथम दृष्टया दूषित पाया गया था. साथ ही टीम ने वाटिका स्थित एक किराना एंड जनरल स्टोर पर कार्रवाई की. इस दुकान पर हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर के 500 ग्राम, 250 ग्राम और 100 के पैकेट्स पर निर्माण तिथि और एक्सपायरी तिथि अंकित नहीं थी. ऐसे में वहां पर 50 किलो मसाले सीज किए गए.
ये भी पढ़ेंः Special: परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया मतदान, विकास के अलग-अलग मुद्दों को लेकर डाले वोट
वहीं, दूसरी टीम ने वैशाली नगर के क्वीन्स रोड स्थित एक मिष्ठान दुकान से मावे और रसगुल्ले के सैम्पल लिए. शास्त्री नगर में एक दुकान से मावे और घी में निर्मित गुलाब जामुन के सैम्पल लिए. साथ ही क्वींस रोड स्थित भगत मिष्ठान भंडार से देसी घी में तैयार घेवर के नमूने भी लिए और 50 नग खराब घेवर नष्ट कराया गया.