जयपुर. आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर गहलोत सरकार ने प्रदेश में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चला रखा है. जिसके तहत शनिवार को जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने झोटवाड़ा, चाकसू और बस्सी में छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि, कार्रवाई के दौरान टीम ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री से रिफाइंड, मूंगफली तेल और सरसों तेल के नमूने लिए. साथ ही रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री से येलो हार्ट (पीली सरसों) और कच्ची घाणी सरसों तेल के नमूना एकत्र किए. इसी प्रकार बस्सी और चाकसू में भी विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं. शनिवार को एकत्र किए गए नमूनों की लैब में जांच की जाएगी. साथ ही खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सही नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ंः Special : चीनी सामान के बायकॉट के बीच इस बार दीपावली पर स्वदेशी लाइटों से रोशन होंगे घर
अशोक कुमार ने बताया कि, मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सी.एम.एच.ओ. प्रथम 0141-2605858, सी.एम.एच.ओ. द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435 और 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी.