ETV Bharat / city

Flights Cancelled at Jaipur Airport : कोहरे की वजह से फ्लाइट संचालन प्रभावित, मुंबई-हैदराबाद की दो फ्लाइटें रद्द

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश का दौर जारी है. बारिश के साथ ही घना कोहरा भी छाया हुआ है. कोहरे का असर हवाई यातायात (Fog Affected Flight Operations at Jaipur Airport) पर भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हो रहा है.

Flights Cancelled at Jaipur Airport
कोहरे की वजह से फ्लाइट संचालन प्रभावित
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 12:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान में मौसम के मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश और घने कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. शुक्रवार सुबह हैदराबाद की उड़ान संख्या 6E-752 और मुंबई की उड़ान संख्या 6E-5383 को रद्द किया गया है.

वहीं, कई यात्रियों को दूसरी फ्लाइटों से भेजा जा रहा है. जिन फ्लाइटों में 3D लाइटिंग लैंडिंग इंस्ट्रूमेंटेशन (3D Lightning Landing Instrumentation in Aeroplanes) सुविधा नहीं है, उन विमानों की लैंडिंग में ज्यादा परेशानी देखने को मिल रही है.

पढ़ें : Cold Wave In Rajasthan : सर्द हवाओं ने कंपकंपाया, कोहरे की चादर में गुलाबी नगर..मौसम विभाग का अलर्ट

आज सुबह 6:50 बजे दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6E-5088 भी नहीं आ सकी. इंडिगो की यह फ्लाइट सुबह कोहरे के चलते 2 घंटे से ज्यादा लेट हो गई. बीती रात भी जयपुर एयरपोर्ट पर दो फ्लाइटों की लैंडिंग नहीं हो सकी थी. रात 11:00 बजे के बाद से ही फ्लाइटों का संचालन ज्यादा प्रभावित हो रहा है. गुरुवार रात को हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E-6638 भी लैंडिंग नहीं हो पाई. रात को सूरत से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-3426 भी लैंडिंग नहीं हो पाई थी.

पढ़ें : Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

दोनों फ्लाइटों को देर रात दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. विमान की अनुपलब्धता के चलते तड़के सुबह 4:50 बजे की हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-752 कर दी गई. शुक्रवार को सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानें रद्द हो गईं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी (Passengers Problem at Jaipur airport) समस्याओं का सामना करना पड़ा. एयरलाइन प्रबंधन की मानें तो संचालन कारणों के चलते उड़ानों को रद्द किया गया है.

जयपुर. राजस्थान में मौसम के मिजाज ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश और घने कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. शुक्रवार सुबह हैदराबाद की उड़ान संख्या 6E-752 और मुंबई की उड़ान संख्या 6E-5383 को रद्द किया गया है.

वहीं, कई यात्रियों को दूसरी फ्लाइटों से भेजा जा रहा है. जिन फ्लाइटों में 3D लाइटिंग लैंडिंग इंस्ट्रूमेंटेशन (3D Lightning Landing Instrumentation in Aeroplanes) सुविधा नहीं है, उन विमानों की लैंडिंग में ज्यादा परेशानी देखने को मिल रही है.

पढ़ें : Cold Wave In Rajasthan : सर्द हवाओं ने कंपकंपाया, कोहरे की चादर में गुलाबी नगर..मौसम विभाग का अलर्ट

आज सुबह 6:50 बजे दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट 6E-5088 भी नहीं आ सकी. इंडिगो की यह फ्लाइट सुबह कोहरे के चलते 2 घंटे से ज्यादा लेट हो गई. बीती रात भी जयपुर एयरपोर्ट पर दो फ्लाइटों की लैंडिंग नहीं हो सकी थी. रात 11:00 बजे के बाद से ही फ्लाइटों का संचालन ज्यादा प्रभावित हो रहा है. गुरुवार रात को हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E-6638 भी लैंडिंग नहीं हो पाई. रात को सूरत से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-3426 भी लैंडिंग नहीं हो पाई थी.

पढ़ें : Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

दोनों फ्लाइटों को देर रात दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. विमान की अनुपलब्धता के चलते तड़के सुबह 4:50 बजे की हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-752 कर दी गई. शुक्रवार को सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानें रद्द हो गईं, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी (Passengers Problem at Jaipur airport) समस्याओं का सामना करना पड़ा. एयरलाइन प्रबंधन की मानें तो संचालन कारणों के चलते उड़ानों को रद्द किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.