जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का लेट और रद्द होना आम बात सी है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से आगरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-687/9i-688 को रद्द कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आगरा के लिए रवाना होती है. दोपहर के समय आगरा से 12 बजकर 35 मिनट पर दोबारा से जयपुर पहुंचती है. ऐसे में जयपुर से आगरा और आगरा से जयपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
बता दें कि एयरलाइंस ने संचालन और तकनीकी कारण का हवाला देते हुए फ्लाइट को रद्द कर दिया है. ऐसे में आगरा जाने वाले और आगरा से जयपुर आने वाले करीब 150 से 180 यात्रियों को परेशानी हुई है. वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द किए जाने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यह सभी प्रावधान कागजों में ही साबित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल
फ्लाइट रद्द होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को फाइल बनाकर दिल्ली भेजनी होती है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट के सभी अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई करते हैं और उसे आगे तक नहीं भेजते हैं. जिससे एयरलाइंस की मनमानी भी साफ तौर पर देखी जा रही है.