जयपुर. जब भी कोई बड़ा त्योहार नजदीक आता है. तभी एयरलाइंस के द्वारा किराए में बढ़ोतरी कर दी जाती है. आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 61 फ्लाइट संचालित हो रही है, जोकि जयपुर एयरपोर्ट पर पर्याप्त फ्लाइट है. लेकिन त्योहारों का सीजन आते ही सभी एलाइंस कंपनियों ने अपनी दरों में आंशिक बढ़ोतरी कर दी है.
ऐसे में जहां आमतौर पर किसी भी शहर में जाने के लिए 2 से 4 हजार का किराया लगता था. वहीं अब यह किराया बढ़कर 10 से 15000 तक पहुंच चुका है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की बात की जाए तो, एयर इंडिया भी इस बार हवाई किराए में बढ़ोतरी करने में पीछे नहीं रही है. एयर इंडिया ने जयपुर के मुख्य शहरों से आने और जाने वाली फ्लाइट्स में किराए में भी बढ़ोतरी की है.
एक नजर में देखिए मुख्य शहरों का हवाई किराया-
शहर एयरलाइन्स किराया सामान्य किराया
पुणे इंडिगो. 9 से 10000 3 से 4000
मुम्बई स्पाइस जेट 8 से 15000 3 से 4000
मुम्बई एयर इंडिया 20000 2 से 5000
अहमदाबाद इंडिगो 13100 3 से 4000
बंगलुरु एयर एशिया 8 से 11000 4 से 5000
चेन्नई इंडिगो 8 से 10000 3 से 4000
लखनऊ एयर इंडिया 6 से 7000 3 से 4000
अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी
रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेनों में जहां एक तरफ ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है. तो वहीं अस्थाई रूप से ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है. लेकिन यात्रियों को घर आने के लिए अभी भी पर्याप्त सीटें नहीं मिल रही है. दूसरी ओर ट्रेनों में वेटिंग 1000 के तक चली गई है. इसके साथ ही रेलवे प्रशासन के द्वारा कई ट्रेनों में नो रूम भी घोषित कर दिया है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, हालांकि रेल प्रशासन की ओर से होली के त्यौहार को देखते हुए 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे और सीटों की बढ़ोतरी भी की गई है.
ट्रेन नंबर वेटिंग
14854- 300
19601 -नो रूम ( बुकिंग रद्द )
19031- 269
12915 -114