जयपुर. यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच मंगलवार को राजस्थान के पांच और स्टूडेंट्स जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स का राजस्थान सरकार की ओर से स्वागत किया गया. राजस्थान सरकार की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने (Minister Shakuntala Rawat Welcomed Students on Jaipur Airport) स्टूडेंट्स को रिसीव किया. शकुंतला रावत के साथ मंत्री अर्जुन बामनिया भी मौजूद रहे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर स्टूडेंट्स के परिजन भी मौजूद रहे. परिजनों के चेहरे अपने बेटे-बेटियों को देखते ही खुशी से खिल उठे. परिजनों ने सभी स्टूडेंट्स का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान कइयों के आंखों में खुशी के आंसू भी देखने को मिले. यूक्रेन से लौटे स्टूडेंट्स ने बताया कि यूक्रेन में हालात (Russia Attack in Ukraine) बहुत खराब हैं. चारों तरफ धमाकों की आवाज से दहशत का माहौल बना हुआ है. इंडिया के कई स्टूडेंट्स वहां पर फंसे हुए हैं, जिनके लिए खाने-पीने की भी मुश्किलें खड़ी हो रही हैं. ठंड के कारण रात गुजारना भी मुश्किल हो चुका है.
राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के मुताबिक हालांकि यूक्रेन में राजस्थान के कुल 1008 स्टूडेंट्स हैं, जिसमें से 175 राजस्थान लौट चुके हैं. उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के मुताबिक यूक्रेन से राजस्थान के 5 छात्र उड़ान संख्या 6E-5382 से मुंबई होते हुए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छात्रों का स्वागत किया गया.
पढ़ें : Russia Ukraine Crisis : प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता
पढ़ें : 'मोदी सरकार की अदूरदर्शिता' से यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत हुई : कांग्रेस
राजस्थान सरकार के अधिकारियों की ओर से छात्रों का गर्मजोशी से माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले स्टूडेंट्स के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे. उन्हें तुरंत वीआईपी लाउंज में ले जाया गया, जहां स्टूडेंट्स से बातचीत की. स्टूडेंट्स के लिए चाय, पानी और नाश्ते की व्यवस्था की गई. जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए.
जयपुर का अहमद सईद नईम लौटा अपने घर : किशनपोल विधानसभा से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र हिदा की मोरी निवासी अहमद सईद नईम पुत्र अब्दुल कय्यूम भी फंस गए थे. लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से आज सकुशल वापसी हो गई है. कांग्रेस नेता सुनील मीणा, स्टूडेंट के पिता अब्दुल कय्यूम समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पहुंच कर अहमद सईद नईम का स्वागत किया. परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है.
यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट से उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने फोन पर की बात : राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने यूक्रेन में फंसे हुए नावां के विद्यार्थी सौरभ चौधरी से वीडियो कॉल पर बात की. उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने स्टूडेंट का हौसला अफजाई करते हुए जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई. महेंद्र चौधरी के मुताबिक इस संबंध में प्रदेश सरकार भी सम्पर्क कर रही है, आशा करते हैं कि प्रदेश के सभी नागरिक जल्द सुरक्षित वापस लौटेंगे.