ETV Bharat / city

राजधानी में बदमाश बेलगाम, 24 घंटे में हत्या की 5 वारदातें...पुलिस जुटी तलाश में - Jaipur Police Commissionerate

जयपुर में पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं रह गया है. दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर बदमाश फरार हो जा रहे हैं. राजधानी में बीते 24 घंटे में हत्या की 5 वारदातें सामने आ चुकी हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

जयपुर पुलिस, बदमाश बेलगाम , जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ,Jaipur Police , crooks unbridled
राजधानी में बदमाश बेलगाम
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:27 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस पटवारी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं को संभालने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर बदमाश राजधानी में बेलगाम हो चुके हैं. राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में हत्या की 5 वारदातें घटित हुई हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या की 4 वारदातें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में घटित हुई हैं, वहीं एक वारदात वेस्ट जिले में हुई है. यहां शनिवार को लाल कोठी थाना इलाके में नाली के विवाद में पिता-पुत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

वहीं सांगानेर थाना इलाके में दिल्ली से आई एक 25 वर्षीय लड़की पर बस स्टैंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. वहीं रविवार को राजधानी के एसएमएस थाना और सेज थाना इलाके में हत्या की 2 वारदातें होने से सनीसनी फैल गई थी.

पढ़ें. कोटा: एक ही शोरूम में लगातार दूसरे साल चोरी...वारदात करने का तरीका भी एक जैसा

घर के पास चाकू मारकर युवक की हत्या

एसएमएस थाना इलाके में शनिवार देर रात कुंदन जी का बाग इलाके में रहने वाले अमन लोढ़ा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अमन नारगढ़ रोड स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था और घर के बाहर एक दुकान पर पानी का कैंपर रखकर मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और तभी अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हालत में अमन किसी तरह स्कूटी चलाकर अपने घर के नीचे पहुंचा. उसके घर ने नीचे रहने वाले किराएदार ने उसे संभाला. किराएदार गंभीर अवस्था में अमन को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान रविवार अलसुबह उसकी मौत हो गई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन का एक दोस्त कुछ दिनों पहले जयपुर आया था और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. वारदात के बाद से ही अमन का दोस्त फरार बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस फरार चल रहे अमन के दोस्त पर हत्या करने का शक जता रही है. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी है.

पढ़ें. दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल कारावास की सजा

पड़ोसियों ने की पीटकर 35 वर्षीय महिला की हत्या

राजधानी के सेज थाना इलाके में स्थित नेवटा गांव में पड़ोसियों ने पीटकर एक 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. नेवटा गांव निवासी प्रमिला देवी उर्फ पतासी का उसके घर के पीछे के मकान में रहने वाले एक दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद आरोपी दंपती ने घर में घुसकर प्रमिला देवी के साथ मारपीट की जिसके चलते वह अचेत हो गई. शोर शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और प्रमिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं वारदात के बाद से आरोपी दंपती घर छोड़कर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

जयपुर. जयपुर पुलिस पटवारी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं को संभालने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर बदमाश राजधानी में बेलगाम हो चुके हैं. राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में हत्या की 5 वारदातें घटित हुई हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या की 4 वारदातें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में घटित हुई हैं, वहीं एक वारदात वेस्ट जिले में हुई है. यहां शनिवार को लाल कोठी थाना इलाके में नाली के विवाद में पिता-पुत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

वहीं सांगानेर थाना इलाके में दिल्ली से आई एक 25 वर्षीय लड़की पर बस स्टैंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. वहीं रविवार को राजधानी के एसएमएस थाना और सेज थाना इलाके में हत्या की 2 वारदातें होने से सनीसनी फैल गई थी.

पढ़ें. कोटा: एक ही शोरूम में लगातार दूसरे साल चोरी...वारदात करने का तरीका भी एक जैसा

घर के पास चाकू मारकर युवक की हत्या

एसएमएस थाना इलाके में शनिवार देर रात कुंदन जी का बाग इलाके में रहने वाले अमन लोढ़ा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अमन नारगढ़ रोड स्थित अपनी दुकान को बंद करने के बाद घर लौट रहा था और घर के बाहर एक दुकान पर पानी का कैंपर रखकर मंदिर में दर्शन करने के लिए रवाना हुआ. रास्ते में उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया और तभी अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंपकर अमन को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लहूलुहान हालत में अमन किसी तरह स्कूटी चलाकर अपने घर के नीचे पहुंचा. उसके घर ने नीचे रहने वाले किराएदार ने उसे संभाला. किराएदार गंभीर अवस्था में अमन को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान रविवार अलसुबह उसकी मौत हो गई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमन का एक दोस्त कुछ दिनों पहले जयपुर आया था और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. वारदात के बाद से ही अमन का दोस्त फरार बताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस फरार चल रहे अमन के दोस्त पर हत्या करने का शक जता रही है. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुटी है.

पढ़ें. दहेज हत्या मामले में पति को 7 साल कारावास की सजा

पड़ोसियों ने की पीटकर 35 वर्षीय महिला की हत्या

राजधानी के सेज थाना इलाके में स्थित नेवटा गांव में पड़ोसियों ने पीटकर एक 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. नेवटा गांव निवासी प्रमिला देवी उर्फ पतासी का उसके घर के पीछे के मकान में रहने वाले एक दंपती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद आरोपी दंपती ने घर में घुसकर प्रमिला देवी के साथ मारपीट की जिसके चलते वह अचेत हो गई. शोर शराबा सुनकर आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और प्रमिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं वारदात के बाद से आरोपी दंपती घर छोड़कर फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है. मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.