जयपुर. दीपावली के त्योहार के मौके पर जयपुर में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर जयपुर के अलग-अलग बाजारों को सजाया गया है और देर रात जयपुर के बाजारों को रोशनी से सराबोर कर दिया गया है.
इस मौके पर एमआई रोड, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, जौहरी बाजार समेत पूरी चारदीवारी को लाइटिंग के जरिए सजाया गया है. इस मौके पर जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लाइटिंग का स्विच ऑन करके इस पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार की शुरुआत की. जयपुर के चारदीवारी बाजार को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है.
यह भी पढ़ें. गुजरात राज्यपाल आचार्य देवव्रत उदयपुर के 3 दिवसीय प्रवास पर...आज देखा स्पेशल पपेट शो
इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र को पिंक सिटी के नाम से पूरे विश्व भर में जाना जाता है. हेरिटेज सिटी के रूप में भी जयपुर एक अलग पहचान रखता है. ऐसे में हर बार दिवाली के मौके पर जयपुर के बाजारों को इसी तरह सजाया जाता है और बाहर से आने वाले पर्यटक जयपुर में होने वाली सजावट को देखने पहुंचते हैं. कार्यक्रम के दौरान जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी और अन्य व्यापार संघो के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.