जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए पहले हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि 17 वर्षीय विशाल का सवाई मानसिंह अस्पताल में 16 जनवरी को हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद सरकारी क्षेत्र में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल था.
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को विशाल नाम के 17 वर्षीय मरीज का सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था. करीब 1 महीने बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.
पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बीच अहम भूमिका निभा रहा रेलवे, जयपुर DRM से ETV BHARAT की खास बातचीत
लेकिन, कुछ दिन पहले उल्टी, दस्त की शिकायत होने के चलते उसे एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था.
पढ़ें: कर्नल आशुतोष शर्मा पर गर्व, उनके परिवार का ध्यान रखना सेना का धर्म: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते विशाल समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया. ऐसे में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर विशाल को बुलाया और भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया.