ETV Bharat / city

SMS अस्पताल में सबसे पहला हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

author img

By

Published : May 5, 2020, 9:39 PM IST

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस व्यक्ति का मानसिंह अस्पताल में 16 जनवरी को हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद सरकारी क्षेत्र में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल बन गया था. लेकिन, मंगलवार को इसी अस्पतला में इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

जयपुर की खबर, heart patient death
जयपुर का एसएसएस अस्पताल

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए पहले हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि 17 वर्षीय विशाल का सवाई मानसिंह अस्पताल में 16 जनवरी को हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद सरकारी क्षेत्र में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल था.

अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को विशाल नाम के 17 वर्षीय मरीज का सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था. करीब 1 महीने बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बीच अहम भूमिका निभा रहा रेलवे, जयपुर DRM से ETV BHARAT की खास बातचीत

लेकिन, कुछ दिन पहले उल्टी, दस्त की शिकायत होने के चलते उसे एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें: कर्नल आशुतोष शर्मा पर गर्व, उनके परिवार का ध्यान रखना सेना का धर्म: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते विशाल समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया. ऐसे में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर विशाल को बुलाया और भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए पहले हार्ट ट्रांसप्लांट मरीज की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि 17 वर्षीय विशाल का सवाई मानसिंह अस्पताल में 16 जनवरी को हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ था. जिसके बाद सरकारी क्षेत्र में हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाला सवाई मानसिंह अस्पताल पहला अस्पताल था.

अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को विशाल नाम के 17 वर्षीय मरीज का सवाई मानसिंह अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया था. करीब 1 महीने बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था.

पढ़ें: EXCLUSIVE: लॉकडाउन के बीच अहम भूमिका निभा रहा रेलवे, जयपुर DRM से ETV BHARAT की खास बातचीत

लेकिन, कुछ दिन पहले उल्टी, दस्त की शिकायत होने के चलते उसे एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था.

पढ़ें: कर्नल आशुतोष शर्मा पर गर्व, उनके परिवार का ध्यान रखना सेना का धर्म: लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कालेर

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते विशाल समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाया. ऐसे में सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर विशाल को बुलाया और भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.