जयपुर. राजधानी के जयपुरिया अस्पताल में अब मरीजों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मिल पाएगी. अस्पताल में 28 फरवरी को कॉक्लियर इंप्लांट से जुड़ा पहला ऑपरेशन किया जाएगा. एसएमएस हॉस्पिटल के कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश ग्रोवर यह ऑपरेशन करेंगे. साथ ही वे अब अस्पताल में अपनी सेवाएं भी देंगे.
जयपुरिया अस्पताल की अधीक्षक डॉ. रेखा सिंह ने बताया, कि राजस्थान सरकार के सहयोग से अब जयपुरिया अस्पताल में भी कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मरीजों को मिल पाएगी. उन्होंने बताया, कि इसके लिए अस्पताल पिछले कुछ समय से तैयारी कर रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग और कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश ग्रोवर अपनी सेवाएं अस्पताल में देंगे और इन्हीं के निर्देश पर एक विशेष विंग भी अस्पताल में तैयार की गई है. जिसके बाद 28 फरवरी को जयपुरिया अस्पताल में पहला कॉक्लियर इंप्लांट किया जाएगा.
दरअसल, इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल में ही कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा उपलब्ध थी. जिसके बाद राज्य सरकार के सहयोग से इसे जयपुरिया अस्पताल में भी शुरू किया जा रहा है. बता दें कि अभी तक सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले 9 साल में 500 से अधिक कॉक्लियर इंप्लांट किए जा चुके हैं.