जयपुर. पवित्र माह रमजान के महीने का पहला जुम्मा आज है. इसी के साथ जयपुर जामा मस्जिद में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए नमाज पढ़ी गई और कोरोना को खत्म करने के लिए विशेष दुआ की गई. बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब राजस्थान की राजधानी जयपुर के जोहरी बाजार इलाके में स्थित जामा मस्जिद में सामूहिक तौर पर कोई बड़ी नमाज अदा नहीं हो सकी.
शहर में लोगों ने अपने घर ही नमाज अदा कर खुदा की बारगाह में अपने सिर झुकाए और इस महामारी के खात्मे के लिए दुआ की. जामा मस्जिद में मुफ्ती अमजद में नमाज अदा करवाई और जुमें का खुतबा सुनाया. नमाज से पहले जो लोग गाइडलाइन के मुताबिक मस्जिद में प्रवेश कर चुके थे. उन्हें अंदर रखकर जामा मस्जिद के दरवाजे पर ताला लगा दिया गया. ताला लगने के बाद जो भी लोग नमाज अदा करने के लिए आ रहे थे. उन सभी से दरगाह कमेटी के लोगों ने अपील की कि वह अपने घरों में जाकर ही नमाज अदा करें.
पढ़ें: पूरे देश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर भय का माहौल बना हुआ है: महेश जोशी
जामा मस्जिद में गाइडलाइन के मुताबिक ही नमाज अदा की जा रही है. इससे पहले मुस्लिम समाज के लोगों ने तड़के सेहरी की और तीसरा रोजा रखकर खुदा की इबादत करना शुरू किया. इसके साथ ही जयपुर की मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान भी तैनात किए गए. ताकि सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो सके.
साथ ही जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य सैयद मंजूर ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रख कर नमाज अदा करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि नमाज के आने वाले लोगों से समझाईश की जा रही है कि वे कोरोना की पालना करें और अपने घर पर ही नमाज अदा करें. मस्जिद में किसी भी तरह की कोई भीड़ नहीं की जा रही है.